Punjab News : नशे खिलाफ जंग से जुड़ें सभी पंचायतें : भुल्लर

0
138
Punjab News : नशे खिलाफ जंग से जुड़ें सभी पंचायतें : भुल्लर
Punjab News : नशे खिलाफ जंग से जुड़ें सभी पंचायतें : भुल्लर

कहा, प्रदेश से इस बुराई को खत्म करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब से नशे जैसी बुराई को समाप्त करने के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हर गांव स्तर पर, हर वार्ड, गली, मोहल्ला में लोग नशा बेचने वालों को सबक सिखाएं और सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा यह अभियान बेहद सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत हुई इतनी बरामदगी

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अब तक 121 किलो हेरोइन, 78 किलो अफीम और करीब 5.25 करोड़ रुपए नगद बरामद किए गए हैं। वहीं नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज एक्ट (एनडीपीएस) के तहत 2015 एफआईआर दर्ज हुए हैं और 3376 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा करीब 7.5 लाख के आसपास नशीली दवाओं की गोलियां और 1277 किलो भुक्की, 33 किलो गांजा 4.5 किलो चरस और 1.25 किलो आइस, करीब 500 नकली शराब की बोतलें, 7.5 किलो नशीली पाउडर और 330 इंजेक्शन भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

नशा तस्करों पर सरकार की कार्रवाई जारी

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि नशा तस्करी से जुड़े 43 लोगों के इमारतों को ध्वस्त किया गया है। वहीं नशा तस्करी से जुड़ी 22 मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल, 4 कार और 12 पिस्तौल जब्त किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान 4 किलो से ज्यादा सोना, जिसमें एक हार और दो चेन शामिल है एवं 1.25 किलो चांदी भी बरामद हुआ है।

प्रदेश के सभी पंचों सरपंचों से की अपील

भुल्लर ने पंजाब के सभी पंचों- सरपंचों से आगे आने और मुहिम में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने अपना विधानसभा क्षेत्र पट्टी का उदाहरण दिया और कहा कि मेरे हल्के में 113 पंचायत है और सभी पंचायतों में ग्रामसभा का इजलास बुलाकर प्रस्ताव पास किया गया और यह तय किया गया कि अगर कोई नशा बेचने वाले पर एफआईआर दर्ज होती है, तो कोई भी उसका जमानत नहीं करवाएगा। अगर कोई व्यक्ति उसकी जमानत करवाने जाता है तो गांव के सभी लोग उसका बहिष्कार करें। उसके किसी भी समारोह या घरेलू कार्यक्रम में भाग न लें। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर इस युद्ध को जीतने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : विरोधी पार्टियों की आवाज दबा रही भाजपा : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest : जगजीत सिंह डल्लेवाल पटियाला शिफ्ट