मुंबई  निसान अपनी ऑल-न्यू निसान मैगनाइट को भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है और तभी इसकी कीमत का भी खुलासा किया जाएगा। भारत से प्रेरित इस बिग, बोल्ड, ब्युटिफुल एसयूवी की इंजीनियरिंग जापान में की गई है। ग्राहकों को इसके रूप में ऑल-न्यू निसान मैगनाइट का अनुभव करने का मौका मिलेगा और वे देशभर में निसान के शोरूमों पर इसे बुक करवा सकते हैं।
राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने इस मौके पर कहा, ऑल-न्यू निसान मैगनाइट का आगामी लॉन्च भारतीय बाज़ार में खास ग्राहकों के प्रति निसान की प्रतिबद्धता का सूचक है। इस आकर्षक एसयूवी को खास शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा और उन सभी ग्राहकों के लिए यह खास पेशकश के साथ आ रही है जो इसके लॉन्च की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
2020 निसान के लिए काफी अहम् साल है, जब कन्सेप्ट टीजऱ से लेकर वैश्विक बाज़ारों में इसे पेश करने और एसयूवी के प्रोडक्शन के चरण में इसका अनुभव करने और अब इसकी कीमत तथा बुकिंग संबंधी घोषणा को लेकर उत्साह जारी है।