घरों से कूड़ा एकत्रीकरण को लेकर जिले की सभी नगर पालिकाएं चलाएंगी जागरूकता अभियान- अभिषेक मीणा, जिला नगर आयुक्त।

0
202
All municipalities will run awareness campaign
All municipalities will run awareness campaign

इशिका ठाकुर,करनाल, 9मार्च:
सभी घरों से अलग-अलग कूड़ा एकत्रीकरण को सुनिश्चित बनाने के लिए जिले की सभी नगर पालिकाएं अपने-अपने एरिया में जागरूकता अभियान चलाएंगी। सम्बंधित पालिका के अध्यक्ष और पार्षद इसमें मदद करेंगे। जिला नगर आयुक्त अभिषेक मीणा ने गुरूवार को पालिका सचिवों के साथ एक बैठक कर यह निर्देश दिए।

पालिका सचिवों से उन्होंने कहा कि कूड़ा एकत्रीकरण को लेकर, सुगम स्वच्छता एजेंसी से सम्पर्क कर अपना-अपना रूट प्लान तैयार करें, कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए। हर काम टाईम मैनेजमेंट के अनुसार हो। जहां व्हीकल की कमी लगे, एजेंसी के स्तर पर उसे पूरा करवाएं। संसाधन पूरे करने का काम अगले 10 दिनो में हो जाना चाहिए। प्रोसेसिंग के लिए नगर पालिकाओं में जहां-जहां भी डम्प साईट हैं, उनका दौरा करें। कूड़ा निस्तारण की जिम्मेवारी एजेंसी की ही है।जिला नगर आयुक्त ने कहा कि एजेंसी के कर्मचारी ठीक से काम न करें, तो उन पर एग्रीमेंट के अनुसार 10 रूपये प्रति घर प्रति दिन के हिसाब से पैनल्टी लगाएं। हर घर के आगे क्यू आर कोड लगा हो। टिप्पर हैल्पर इसे स्कैन करके कूड़ा एकत्रीकरण को सुनिश्चित बनाएंगे। इस कार्रवाई को नगर निगम और एजेंसी के डैशबोर्ड पर चैक किया जाएगा। इस पर एजेंसी प्रतिनिधि ने बताया कि क्यू आर कोड लगाने का काम आगामी अप्रैल से प्रारम्भ हो जाएगा।

जिला नगर आयुक्त ने मीटिंग में मौजूद सभी जोन इंचार्ज (सफाई निरीक्षक व सहायक सफाई निरीक्षक) को निर्देश दिए कि सबसे जरूरी कूड़े-कचरे का पृथ्थीकरण है, इस पर पूरा फोकस रखें। सम्बंधित पार्षद और सक्षम को साथ लेकर सभी वार्डों को कवर करें। पालिका सचिव भी स्वयं फील्ड में रहें। हर घर से अलग-अलग कूड़ा उठाने की कार्रवाई कागजो में नहीं धरातल पर दिखाई देनी चाहिए। इसे लेकर कोई भी शिकायत संज्ञान में नहीं आनी चाहिए। उन्होंने पालिका सचिवों व सफाई निरीक्षकों को स्पष्ट किया कि उनकी परफोर्मेंस उनके काम पर निर्भर करेगी। हर 15 दिन के बाद कारगुजारी की समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें :महेंद्रगढ़ में बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया होली पर्व

यह भी पढ़ें :होली के अवसर पर शरारती तत्वों पर रहेगी विशेष निगरानी- पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया

Connect With Us: Twitter Facebook