All markets of Delhi will be closed from 21 to 23 March: दिल्ली के सभी बाजार 21 से 23 मार्च तक बंद रहेंगे

0
280

नई दिल्ली । दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे के चलते सभी बाजार बंद रहेंगे। ये बाजार तीन दिनों तक बंद रहेंगे। हालांकि रोजमर्रा के सामानों की दुकानें खुली रहेंगी। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने जानकारी दी कि डेयरी, दवाएं, सब्जी और राशन की दुकानें खुली रहेंगी, ताकि लोगों को दिक्कत न हो और उनकी आम जरूरतें पूरी होती रहें। दिल्ली में 21, 22 और 23 मार्च 2020 को बाजार बंद रहेंगे। 23 मार्च की शाम को एसोसिएशन स्थिति की समीक्षा किए जाने के बाद आगे के बारे में फैसला करेगी। बता दें कि दिल्ली मे ंसभी मॉल, स्कूल, दफ्तर पहले ही बंद किए जा चुके हैं। खान मार्केट रविवार और सोमवार को बंद रहेगा। यहां तक कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी गैरजरूरी दफ्तर और सेवाएं 31 मार्च तक बंद कर दी गई हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में रविवार को जनता कर्फ्यू की बात कही थी। पीएम मोदी नेअपील की थी कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन कर सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक सभी लोग अपने घरों में रहे और बाहर न निकलें। उन्होंने कहा था कि कर्फ्यू के दौरान सभी अपने घरों में रहे बाहर न निकलें। कोरोना वायरस से लड़ाई में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए रेलवे ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच शुरू होने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी है। जो ट्रेनें पहले से चल रही हैं और शनिवार रात 12 बजे तक अपने गंतव्य स्थान को नहीं पहुंच पाई हैं उन्हें अपने गंतव्य स्टेशन तक जाने दिया जाएगा।