मनोज वर्मा, कैथल :
देश को कोरोना मुक्त करने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरुक करने के लिए प्रयास कर रहा है, वहीं रेडक्रास काऊंसलर एवं शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त काऊंसलर भी लोगों को जागरुक करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। रेडक्रास जूनियर काउंसलर व शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त काउंसलरों को कोविड-19 सुरक्षा किट वितरित की। उन्होंने कहा कि सभी काउंसलर कोरोना काल में पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रहे हैं और आगे भी इसी तरह कार्य करते रहेंगे। काउंसलरों को फेस मास्क साबुन, सैनिटाइजर, पीसीएम टेबलेट आदि वितरित किए गई। गुरदीप तारांवाली, शीशपाल सैर व अशोक प्रभावत की उनके द्वारा अच्छे कार्य करने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सभी काऊंसलर लोगों को जागरूक करने में अहम रोल अदा कर रहे हैं। यह सभी काउंसलर स्कूलों में विद्यार्थियों को भी जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर जिला को-आर्डिनेटर राजा जिंझर ,ब्लाक को-आर्डिनेटर डा. रामनिवास ,काउंसलर राकेश कुमार, बेनी राम, गुरदीप तारावाली, शीशपाल सैर, अशोक प्रभावत, कुलवंत सिंह कसौर मौजूद रहे।