कहा, दमिश्क में भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

Syria Civil War Update (आज समाज), नई दिल्ली : सीरिया में तख्ता पलट के बाद लगातार गंभीर स्थिति बनी हुई है। विद्रोही जमकर उत्पाद मचा रहे हैं। इसी के चलते पूरी दूनिया की नजर इस समय सीरिया में होने वाली हर गतिविधि पर है। इसी बीच सीरिया में रह रहे भारतीयों के बारे में विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान सामने आया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दमिश्क में भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय की सुरक्षा के लिए उनके साथ संपर्क में है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह सीरिया में जारी घटनाक्रमों पर नजर रख रहा है।

हम जारी घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में सीरिया के हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं। हम सभी दलों के सीरिया की एकता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के संरक्षण के लिए काम करने की जरूरत पर जोर देते हैं। हम सीरियाई समाज के सभी वर्गों के हितों और आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए सीरिया के नेतृत्व में शांतिपूर्ण एवं समावेशी राजनीतिक प्रक्रिया की वकालत करते हैं।

फिर गृह युद्ध जैसे हालात

हालांकि, बीच में थोड़े समय के लिए इस संघर्ष की तीव्रता में कमी आई थी। लेकिन अब फिर से सीरिया में गृह युद्ध जैसे हालात हैं। विभिन्न विद्रोही गुटों ने सीरिया के महत्वपूर्ण शहरों पर कब्जा कर लिया है, जिसमें राजधानी दमिश्क भी शामिल है, जो अल-असद का गढ़ रहा है। खबरों के मुताबिक, अल-असद ने दमिश्क को छोड़ दिया है। कुछ अन्य खबरों के मुताबिक वह तेहरान जा सकते हंै। असर परिवार ईरान का पुराना सहयोगी रहा है।

अब तक पांच लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके

सीरिया के अशांत माहौल का चरमपंथी संगठनों ने खूब फायदा उठाया। जुलाई 2011 में अल-असद की सेना के अधिकारियों ने मुक्त सीरियाई सेना (एफएसए) का गठन किया। लेकिन इसमें एकता और पैसे की कमी थी। जिसके कारण यह एकजुट होकर सामने नहीं आ सकी। इस अस्थिरता और धार्मिक विभाजन का फायदा उठाकर जबहत अल-नुसरा और बाद में इस्लामिक स्टेट जैसे चरमपंथी संगठन फलने-फूलने लगे। इन ऐतिहासिक घटनाओं के कारण सीरिया अब तबाह हो चुका है। एक करोड़ 30 लाख से अधिक सीरियाई लोग बेघर हो चुके हं और पांच लाख से अधिक मारे जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें : Weather Update Today : मैदानों में बारिश, पहाड़ों में गिरी बर्फ

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में दहशत, दो स्कूलों में बम की धमकी