Aaj Samaj (आज समाज), All India Youth Aggarwal Conference, पानीपत: स्थानीय काठमंडी ,समालखा में अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन द्वारा दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे नगर पालिका के चेयरमैन अशोक कुच्छल, युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रभारी संदीप जिंदल एडवोकेट, जिला अध्यक्ष राजेश गोयल,महामंत्री अंकुश बंसल, संरक्षक संदीप गुप्ता अमित गर्ग, अखिल मित्तल व अन्य लोगों द्वारा पगड़ी व पटका पहनकर पदम गोयल को सम्मेलन की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर पदम गोयल, संरक्षक संदीप गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन की ओर से हमें जो जिम्मेदारी दी गई है हम उसका निस्वार्थ भाव से निर्वहन करेंगे।
समाज हित के लिए जो भी कार्य होगा वह उससे पीछे नहीं हटेंगे
समाज को एकजुट करने और इसके हित के लिए जो भी कार्य होगा वह उससे पीछे नहीं हटेंगे। हर हाल में युवाओं को इस सम्मेलन से जोड़ने का काम किया जाएगा और समय समय पर जन कल्याण एवं सेवा कार्य किए जाएंगे। जिनकी पूरी रूपरेखा आने वाले दिनों में रखी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप जिंदल एडवोकेट ने सबसे पहले पुरानी कार्यकारणी की भूरी भूरी प्रशंशा की जिसमे संदीप, पदम और अमित गर्ग और भी सभी साथियों ने जिस तरह से मेहनत करके समालखा इकाई को मजबूत संगठित कर पूरे हरियाणा में विशेष स्थान दिलाया। ईश अवसर पर संदीप जिंदल एडवोकेट ने समालखा टीम की तरफ से पालिका अध्यक्ष अशोक कुच्छल को अन्य शहरों की तरह समालखा में भी जल्दी ही महाराजा अग्रसेन चौक, अग्रसेन गेट और अग्रसेन रोड बनाने की भी मांग की और आश्वाशन दिया उनकी तरफ से जो भी सहायता होगी वो हमेशा तैयार रहेंगे।
समाज शहीदों और वीर बहादुरों का ऋणी है और रहेगा
इस पर कुच्छल ने कहा जल्दी ही चौक और गेट के लिए जगह का चयन कर कार्य को पूरा किया जाएगा। क्योंकि महाराजा अग्रसेन 36 बिरादरियों के आदर्श है और समाजवाद और उनके आदर्शो को समाज मे रखने और दूसरों को भी प्रेरित करने का अच्छा माध्यम है। आजादी से लेकर अब तक अग्रवाल समाज ने राष्ट्र के हित के लिए जो कार्य किया है। निश्चित रूप से आज समाज उन स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और वीर बहादुरों का ऋणी है और रहेगा। इस अवसर पर जिला इकाई से प्रमोद बंसल,सिद्धार्थ अग्रवाल, अमित गुप्ता, विकास गोयल, मोहित अग्रवाल का भी विशेष सम्मान किया गया और पूरी टीम ने एक दूसरे को बधाई दी और महाराजा अग्रसेन जयन्ती धूमधाम से मनाने की घोषणा की। इस अवसर पर पंकज गोयल, कंबरभान गोयल, विजय गर्ग, सुरेश बंसल, राजू गुप्ता, नीरज गोयल व अन्य उपस्थित रहे।