All India VC Cup : ऑलइंडिया वीसी कप में हकेवि की क्रिकेट टीम ने एसजीबीयू को सात विकेट से हराया

0
189
मैच जीतने के बाद हकेवि क्रिकेट टीम के सदस्य।
मैच जीतने के बाद हकेवि क्रिकेट टीम के सदस्य।

Aaj Samaj (आज समाज), All India VC Cup,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: नागपुर विश्वविद्यालय में खेले जा रहे 19वें आल इंडिया वीसी कप-2023 के लीग मैच में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की क्रिकेट टीम ने संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय (एसजीबीयू) को 7 विकेट से हरा दिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया और टीम को बधाई दी। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय अध्ययन, अध्यापन, शोध, नवाचार, कौशल विकास के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने भी टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी। हकेवि क्रिकेट टीम के कप्तान डॉ. जितेंद्र सैनी ने बताया कि आल इंडिया वीसी कप देश के शैक्षणिक संस्थानों के स्टॉफ के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स में से एक है। इस वर्ष इस टूर्नामेंट में देशभर के विश्वविद्यालयों की 30 टीमें प्रतिभागिता कर रही हैं। पिछले लगभग 25 साल से पूरे भारत वर्ष में अलग-अलग जगह आयोजित की जाती है। डॉ. सैनी ने बताया कि एसजीबीयू की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवरों में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

हकेवि की टीम ने 14.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। हकेवि की टीम की ओर संजीव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3.2 ओवरों में 3 विकेट हासिल किए तथा 1 कैच भी पकड़ा। साथ ही उन्होंने 18 रन भी बनाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. शाहजहां ने 33 तथा विकास सिवाच ने 32 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं रामवीर गुर्जर ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस तरह हकेवि की टीम ने यह मैच सात विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें  : The Struggle To Empower Women: महिलाओं को सशक्त बनाने के संघर्ष की मशाल थामने वाली महिला का नाम है सावित्री देवी फूले- मनोज गौतम

यह भी पढ़ें  : Mahendergarh News : महाराणा प्रताप चौक के पास झुग्गियों में बाटें गर्म वस्त्र

Connect With Us: Twitter Facebook