Sangrur News (आज समाज), संगरूर : अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम उत्तर क्षेत्र व पूर्वी उत्तर प्रदेश महिला कार्य अभ्यास वर्ग सनातन धर्म मंदिर (सीएचडी) में प्रारंभ हुआ। अभ्यास वर्ग में सुनाम टीम की अगुवाई सीमा मोदी और आशा कांसल ने की।
वर्ग गीत के पश्चात मुख्यातिथियों के तौर पर पंजाब प्रांत के अध्यक्ष कैलाश गर्ग , बिशनसचदेवा, उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री डालचंद तथा अखिल भारतीय सह महिला कार्य प्रमुख अनुराधा भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व शशि ठाकुर , नलिनी मेहता और वैशाली की गरिमामयी उपस्थिति रही। दिल्ली महिला कार्य प्रमुख भारती द्वारा संगठन मंत्र की प्रस्तुती की गई।
डाल चंद द्वारा वनवासी कल्याण आश्रम का महत्व बताते हुए समाज में नगर की बहनें दूर दराज वनवासी क्षेत्र में रहने वाले, जो की पूर्ण आबादी का 12.5 करोड़ मतलब 9% हैं, हमारे ही भाई बहनों को कैसे जागरूक करना है उनकी परिस्थितियों (माओवादी, लव जिहाद, भूमि जिहाद) से कैसे उन्हें बाहर निकालना है व उनकी धर्म के प्रति जिज्ञासा व चिकित्सीय दक्षता को सभी के सामने लाने की बात रखी।