मुकेश कुमार अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के प्रदेश संगठन सचिव नियुक्त
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (All India Scheduled Caste Youth Society) बुधवार को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक दोपहर पानीपत थर्मल पावर स्टेशन की आवासीय कॉलोनी में आयोजित कि गई, जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रपाल चांवरिया ने की। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानचंद जीनवाल, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव लक्ष्मण चांवरिया एवं राष्ट्रीय महासचिव सुमित चंदेल के आदेशानुसार संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रपाल चांवरिया ने मुकेश कुमार गांव व डाकखाना उटँला तहसील मतलोडा जिला पानीपत को प्रदेश संगठन सचिव हरियाणा का दायित्व सौंपते हुए नियुक्ति पत्र बाई पोस्ट एवं ईमेल व वटसप के द्वारा भेज दिया है।
राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार संगठन का कार्य करेंगे
मुकेश कुमार ने अपनी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे ईमानदारी के साथ निभाते हुए पूरी मेहनत और लगन के साथ राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार संगठन का कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रपाल चांवरिया, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट रवि किरण, प्रदेश मुख्य महासचिव दर्शन लाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुशील अठवाल, सुभाष चंद भुम्बक, देसराज बोहत, प्रताप ढिंगड़ा आदि संगठन के सदस्य मौजूद रहे।