Aaj Samaj (आज समाज), All India Police Games, रोहतक, 10 अक्तूबर:
72 वें ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में मायना के दीपक बॉक्सर ने रजत पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मधुबन करनाल में आयोजित हुई। जिसमें मायना के दीपक बॉक्सर ने आइटीबीपी की सेंटर टीम में खेलते हुए रजत पदक जीतकर गांव मायना का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर प्रवीण रोकी मायना ने बताया कि दीपक बॉक्सर बचपन से ही होनहार रहे है उन्होंने 2008 से ही बॉक्सिंग खेलना शुरू कर दिया था और वे पिछले 10 सालों से आइटीबीपी की सेंटर टीम में खेल रहे है और पहले भी कई नेशनल प्रतियोगिता में मेडल हासिल कर चुके है। प्रवीण रोकी प्रदेश महामंत्री भारतीय हिंदू परिषद ने बताया कि दीपक सभी युवाओं के लिए एक प्ररेणा के स्त्रोत है।

खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे ने केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने से व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। रोकी मायना ने कहा कि आज के समय की पीढ़ी के लिए खेल का अर्थ है मोबाइल, लैपटॉप, वीडियों गेम्स और साथ ही वे नशे की तरफ भाग रही है जबकि उन्हें अपने मानसिक व शारीरिक विकास पर ध्यान देकर अपने गांव, शहर व राज्य का नाम रोशन करने के बारे में सोचना चाहिए।

यह भी पढ़े  : Identification of Symptoms in Fruit Plants : किसान फलदार पौधों में लक्षणों की पहचान करके समय पर करें बीमारियों का उपचार : प्रेम कुमार

यह भी पढ़े  : Physical Counseling In Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिजिकल काउंसलिंग 11 अक्टूबर को

Connect With Us: Twitter Facebook