All India National Educational Federation : राजकीय एवं राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को पीएचडी का सुपरवाइजर बनाएं

0
151
Aaj Samaj (आज समाज),All India National Educational Federation, पानीपत : अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, हरियाणा, महाविद्यालय शिक्षा द्वारा हरियाणा राज्य में स्थित विभिन्न विश्वविद्यालय जिसमें मुख्यत गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार, चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी एवं गुरुग्राम विश्वविद्यालय गुरुग्राम के कुलपति को पत्र लिखकर हरियाणा राज्य में स्थित राजकीय एवं राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को पीएचडी सुपरवाइजर बनाने के लिए आग्रह किया गया‌।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, हरियाणा महाविद्यालय शिक्षा के अध्यक्ष डॉ पुष्पदीप एवं महामंत्री डॉ सतीश सैनी ने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित अनेक राजकीय एवं राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय में बड़ी संख्या में शिक्षक बंधु विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियम अनुसार पीएचडी के सुपरवाइजर बनने की शर्तों को पूरा करते हैं। इसी क्रम में हरियाणा प्रदेश के दो विश्वविद्यालय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ,रोहतक और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने भी अपने अधीन आने वाले महाविद्यालय के शिक्षकों को सुपरवाइजर बनाया हुआ है। उन्होंने अनुरोध किया कि उपरोक्त विश्वविद्यालय अपने अधीन आने वाले राजकीय एवं राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को पीएचडी का सुपरवाइजर बनाएं, ताकि इसका लाभ शिक्षकों और विश्वविद्यालय दोनों को मिल सके एवं रिसर्च के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।