जगदीश ,Nawanshahr News : ऑल इंडिया म्यूनिसिपल सफाई कर्मचारी यूनियन पंजाब के प्रधान सरदारी लाल ने बंगा नगर कौंसिल में सफाई कर्मचारियों की बैठक उपरांत कहा कि पंजाब की म्यूनिसिपल कमेटी में काम कर रहे सभी सफाई कर्मचारियों से गैर सफाई का काम नहीं लिया जाएगा ।
ये भी पढ़ें : कौशल रोजगार निगम के विरोध में 27 मई को विरोध प्रदर्शन करेगा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा : जरनैल सिंह
डी सी रेट पर मज़दूरों का मेहनताना दिया जाए
उन्होंने कहा आगे राहों नगर कौंसिल में काम करे सफाई कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की जा रही है इसीलिए 20 मई को राहों में अलग से सफाई कर्मचारी यूनियन का गठन किया जाएगा । सरदारी लाल ने कहा कि पंजाब भर में सफाई कर्मचारी जो निज़मत नहीं है उनको मेहताना डी सी रेट पर दिए जाने की सफाई कर्मचारी आयोग ने आदेश जारी किए हैं ।उन्होंने कहा कि अगर किसी म्युनिस्पलटी में कर्मचारियों को डीसी रेट से कम मेहनताना मिल रहा है तो वह इसकी सूचना सफाई कर्मचारी अध्यक्ष तथा को दे ।
सफाई मजदूरों से सफाई के अलावा कोई कार्य नहीं लिया जाएगा
सफल कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना क्षेत्र में गंदगी की सफाई करते हैं तथा अधिकारियों की मनमानी का शिकार भी हो रहे । उन्होंने कहा गए सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए जूनियन हर पल संघर्ष व बातचीत के तरीके से समस्या का निदान करने के लिए प्रयासरत है । उन्होंने गांव के थे का आधार पर काम करें सभी कर्मचारियों को सेहत सुविधाएं वर्दी दस्ताने तथा सफाई से सम्बन्धित चीजें समय पर प्रदान की जाए ।गर्मी के मौसम में सफाई कर्मचारियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाए ।
इस मौके पर ये सभी रहे मौजूद
इसके अलावा हाथ रेड्डी में रिक्शे उचित तथा ठीक करवा दिए जाएं ।इस मौके पर चेयरमैन हरमेश कुमार भंगल , प्रधान बूटाराम अटवाल , से ट्री राजकुमार, सैनेटरी इंस्पैक्टर जसपाल ,बलवीर चंद,मोनिका पूजा ,महेश , हीरालाल ,संजीव कुमार, नरेश कुमार ,विपन कुमार मौजूद रहे ।
ये भी पढ़ें : महिला सशक्तिकरण, नई शिक्षा नीति नामक शीर्षक पर क्लास रूम एक्टिविटी आयोजित
ये भी पढ़ें : कोरोना मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि