आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राणा की अनुशंसा पर पानीपत के अशोक विहार कॉलोनी निवासी बृजेश उर्फ पिंटू राणा व महादेव कॉलोनी निवासी समाजसेवी प्रदीप राणा को अपनी कार्यकारिणी में शामिल किया, जिसमें पिंटू राणा को युवा प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदीप राणा को युवा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस जिम्मेदारी को लेकर के पिंटू राणा व प्रदीप राणा ने कहा है कि जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर व प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राणा ने उन्हें सौंपी है, वह उसका बखूबी निर्वहन करेंगे और समाज के लिए तन मन से समाज सेवक करते रहेंगे।
जल्द ही जिला लेवल पर कार्यकारिणी का भी गठन करेंगे
उन्होंने जिम्मेदारी सौंपने के लिए महेंद्र सिंह तंवर, सतपाल राणा वह अनिल सिंह चंदेल का धन्यवाद किया और कहा कि हम स्वर्गीय महाराजा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ दिग्विजय सिंह वांकानेर के दिखाए मार्ग पर चलकर के राजपूत समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। पिंटू राणा व प्रदीप राणा ने कहा है कि हम प्रदेश में जिले में घूम कर के क्षत्रिय समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, जागृति लाने, दहेज प्रथा, नशे आदि और अन्य बुराइयों को खत्म करने का भी प्रयास करेंगे व समाज व देश हित में कार्य करते रहेंगे और जल्द ही जिला लेवल पर अपने कार्यकारिणी का भी गठन करेंगे।