रोहतक : ऑल  इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, एआईकेकेएमएस

0
548

संजीव कुमार, रोहतक :
ऑल  इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यवान ने आज रोहतक उपायुक्त कार्यालय पर अपने कई कार्यकतार्ओं के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के साझा धरने में भागीदारी की और लखीमपुर खीरी के किसान हत्याकांड का कड़ा विरोध और तीव्र निंदा की। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सत्यवान ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनका बेटा इस काण्ड के अपराधी हैं। मंत्री के बेटा द्वारा सीधी गोली चलाकर एक किसान की हत्या के अलावा उनकी गाड़ियों के काफिले ने तीन अन्य किसानों को कुचल कर हत्या की है। उन्होंने बताया कि किसान उक्त मंत्री की खुली धमकी के खिलाफ काले झण्डों के साथ विरोध कर रहे थे. इस घटना में संयुक्त किसान मोर्चा के एक प्रमुख नेता सरदार तेजेंद्र सिंह विर्क सहित कई अन्य किसान घायल हुये हैं।

धरने पर राष्ट्रपति के नाम एक साझा ज्ञापन देकर केन्द्रीय गृह राज्य मन्त्री के खिलाफ तुरंत आपराधिक मामले दर्ज करने और उसे केंद्रीय मंत्रालय से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने, उसके बेटे व अनय गुण्डों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। धरने पर हरियाणा के भाजपा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के हिंसक इरादे की भी कड़ी निंदा की गई। मुख्यमंत्री ने लोगों को लाठियां उठाने और संघर्षरत किसानों पर हमला करने के लिए उकसाने का अपराध किया है। हरियाणा के राज्यपाल से मुख्यमंत्री खट्टर को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की गई। आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने देश के लोगों से किसानों की भयानक हत्याओं और तीन काले कृषि कानूनों व बिजली के निजीकरण के खिलाफ बहादुराना किसान आंदोलन को कुचलने और निष्क्रिय करने की मन्शा से भाजपा-आरएसएस गठबंधन की उक्त फासीवादी साजिश के खिलाफ देशव्यापी आन्दोलन को सशक्त व तीव्र करने का आह्वान किया।