सुमन, तोशाम :
ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन का गांव दूल्हेडी में भीम सिंह सैनी की अध्यक्षता में धरना जारी है। धरने पर संगठन के जिला सचिव कामरेड रोहताश सिंह ने बताया कि सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है। ताकि वह अपनी जमीन बेचने को मजबूर हो जाए उन्होंने बताया किसान आज रबी की फसल की बिजाई मैं रात दिन तैयारी कर रहा है। जबकि डीएपी खाद की बनावटी भारी कमी के चलते वह परेशान है। वह फसल बुवाई से वंचित है थोड़ी बहुत जो खादे दुकानों पर मिल रही है। तो उस पर भी दुकानदार नाजायज शर्तें लगा कर किसानो को लूट रहे हैं। जबकि प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा उन्होंने बताया कि नहरों में भी पूरा पानी नहीं दिया जा रहा और बाजरे की भावांतर योजना के कारण भी 500 -600 प्रति क्विंटल का किसानो को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की की सरकार तुरंत बाजरे की खरीद शुरू करें व खाद का जल्द से जल्द प्रबंध करे। कामरेड फूल सिंह ने किसानों से आह्वान किया की सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ गांव गांव में किसान मजदूरों की संघर्ष कमेटीया निर्मित करें व आंदोलन को तेज करें ताकि सरकार को कृषि विरोधी 3 काले कानून व बिजली बिल 2021 तुरंत रद्द करवाने आवारा पशुओं से किसानों को मुक्ति दिलवाने सिंचाई के लिए पूरा पानी का प्रबंध करवाने के लिए मजबूर किया जा सके इस मौके पर रामेश्वर सैनी, प्रभाती सरपंच, ठंडी राम, दलबीर सिंह, ईश्वर सिंह राजपूत, पूर्ण चंद, प्रताप सिंह, दया सिंह, आनंद, महेंद्र, सुरेंद्र किरावड, बसाऊ आदि किसान मौजूद रहे।