युवाओ को नशे से बचाने के लिए अखिल भारतीय जाट महासभा दिल्ली में करेगी बैठक
इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल के गगसीना गांव में अखिल भारतीय जाट महासभा की और से पंचायत को आयोजन किया गया, अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सूरा समेत सेकड़ो लोगो ने आज हुई महापंचायत में शिरकत की, प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आज जिले में नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई अग्निपथ योजना पर भी पंचायत के दौरान उठाये सवाल, राजेन्द्र सूरा ने कहा बीजेपी वाले राष्टवाद का करते हैं , नकली ड्रामा, आगामी दिनों में हरियाणा के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए युवाओ को किया जागरूक जायेगा| करनाल के गांव गगसीना में आज अखिल भारतीय जाट महासभा की और से पंचायत का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान आज जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, पंचायत में प्रदेश भर से महासभा से जुड़े कई प्रमुख लोगो ने शिरकत की, पंचायत के दौरान कई सामाजिक मुद्दा पर भी चर्चा की गई, बच्चो की शिक्षा समेत युवाओ को किस तरह से नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाये इस पर भी चर्चा की गई, बड़े बजुर्ग हर उम्र के लोगो ने पंचायत में हिस्सा लिया|
गांवों में बनाये जायेगे नशा मुक्ति केंद्र
पंचायत में पहुँचे राजेन्द्र सूरा ने कहा हरियाणा के युवाओ को नशे से दूर रखने के लिए अखिल भारतीय जाट महासभा की और से अगस्त महीने में दिल्ली में एक बड़ी बैठक की जायेगी और कोई ठोस फैसला लिया जायेगा, पंजाब में भी हमारी तरफ से गांव-गांव में जाकर नशा मुक्ति केंद्र बनवाये गए थे जिसका बेहतर परिणाम सामने आये हैं। आने वाले समय मे हरियाणा में भी गांवों में नशा मुक्ति केंद्र बनाये जायेगे, दिल्ली में होने वाली बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे|
उन्होंने कहा अखिल भारतीय जाट महासभा हमेशा सभी को साथ लेकर चलती है ,और सभी समाज के लोगो को मिल जुलकर रहने का संदेश देती है। सरकार चाहे कोई भी हो जब सभी समाज के लोग एकजुट होंगे फिर चाहे कोई भी सरकार हो उसे झुकना जरूर पड़ता है। उद्धरण के तौर पर उन्होंने किसान आंदोलन में किसानों की कृषि कानून को वापिस लेने की बात कही,केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई अग्निपथ योजना पर भी पंचायत के दौरान उठाये सवाल, राजेन्द्र सूरा ने कहा बीजेपी वाले राष्टवाद का करते हैं , नकली ड्रामा, आगामी दिनों में हरियाणा के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए युवाओ को किया जायेगा जागरूक| जिला प्रधान लाभ सिंह संधू गगसीना, युवा के जिला प्रधान गौरव नरू खेड़ी, मनजीत लालल चौगामा महासचिव जिला करनाल,इंद्री ब्लॉक प्रधान राजेंद्र संधू ,युवा के प्रधान सुखविंदर धूमसी, मीडिया प्रभारी राहुल कल सौरा, मुख्य सलाहकार गुरमेल मंडाण चौगामा, अशोक खानपुर महासचिव ब्लॉक के अशोक गढ़ी सदान इन सब को अखिल भारतीय जाट महासभा की जिम्मेवारी सौंपी गई|