All India Inter University Wushu Championship गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक गोल्ड दो रजत पदक जीते

संजीव कौशिक, रोहतक :

All India Inter University Wushu Championship : पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में 28 से 31 मार्च तक आयोजित ऑल इंडिया अन्तर यूनिवर्सिटी वूशू चैम्पियनशिप में गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के बीए तीसरे वर्ष अमित कुमार व बीए प्रथम वर्ष की छात्रा करीना कौशिक ने रजत पदक जीता। 24 मार्च से 26 मार्च तक वीबीएस पूर्वांचल यूनिवर्सिटी,जौनपुर यूपी में आयोजित ऑल इंडियाइंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग वीमेन टूर्नामेंट बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा निधि ने गोल्ड मैडल जीतकर कॉलेज का नाम रौशन किया।

खेल बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करने का रास्ता

कॉलेज प्रांगण में प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने उनका स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा खेल हमारे दिमाग व शरीर को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता है। खेल गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों की उपलब्धियों में बढ़ोत्तरी होती है।

बच्चों के जीवन में खेल बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करने का रास्ता है लेकिन,ये उनकी गतिशीलता और अनुभव पर अधिक निर्भर करता है। (All India Inter University Wushu Championship) खेल से हम सीख सकते है कि हमें अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों से कैसे लड़ना चाहिए। इस मौके पर कॉलेज उपप्राचार्य डॉ अंजू शर्मा,तरुण वत्स,डॉ सुरेंद्र शर्मा,डॉ कपिल कौशिक।संजीव नांदल आदि मौजूद रहे।

Also Read : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च