आज समाज डिजिटल,रोहतक:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज खेल परिसर स्थित डा. मंगल सेन मल्टीपर्पज जिम्नैजियम हॉल में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्राप रोबॉल (पुरूष एवं महिला) चैंपियनशिप 2021-2022 तथा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान की डू (पुरूष एवं महिला) चैंपियनशिप 2021-2022 का शुभारंभ किया। कुलपति प्रो. राजबीर ङ्क्षसह ने इस अवसर पर कहा कि एमडीयू का खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान है।
यहां के खिलाडिय़ों के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की बदौलत आज एमडीयू देश के श्रेष्ठ खेल विश्वविद्यालयों में शुमार है। उन्होंने इसका श्रेय खेल निदेशक डा. देवेन्द्र सिंह ढुल, खेल प्रशिक्षकों एवं खिलाडिय़ों को दिया। उन्होंने कहा कि एमडीयू में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं खिलाडिय़ों को उपलब्ध हों, इस दिशा में विवि प्रशासन योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहा है। उन्होंने उपस्थित देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए खिलाडिय़ों को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
एमडीयू की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर ने उपरोक्त प्रतियोगिताओं के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। डा. शरणजीत कौर ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए खेल भावना के साथ खेलने तथा एक-दूसरे खिलाड़ी को प्रोत्साहन देने की बात कही। उन्होंने एमडीयू खेल निदेशक कार्यालय को इस आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलाकारों ने गायन से हरियाणवी संस्कृति का बिखेरा जलवा
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के ज्वाइंट सेक्रेट्री डा. गुरदीप सिंह तथा समाज सेवी कुलदीप सिंह दहिया ने उद्घाटन सत्र में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। डा. गुरदीप सिंह ने एमडीयू की खेल उपलब्धियों एवं स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना करते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा खेल निदेशक डा. देवेन्द्र सिंह ढुल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
खेल निदेशक डा. देवेन्द्र सिंह ढुल ने कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया। डा. देवेन्द्र सिंह ढुल ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए एमडीयू की खेल उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा आज से प्रारंभ होने वाली खेल प्रतियोगिताओं बारे जानकारी दी। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्रतिष्ठित हरियाणवी कलाकारों ने अपने गायन से हरियाणवी संस्कृति का जलवा बिखेरा और उपस्थित जन को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में लोकप्रिय हरियाणवी गायकों-रामकेश जीवनपुरिया, रॉकस्टार एमडी, सुभाष फौजी, केपी कुण्डू, बिंटू पाबड़ा, अमित ढुल, राहलु हुड्डा व दीप लाठ ने अपनी खूबसूरत प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा। इस अवसर पर जल्द ही लांच होने वाली हिन्दी फिल्म- टीटू अंबानी के निदेशक रोहित तथा मुख्य अभिनेता तुषार व अभिनेत्री दीपिका सिंह भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
आर्यन व रैना को कुलपति प्रो. राजबीर सिंह व अन्य अतिथियों ने किया सम्मानित
इस दौरान कार्यक्रम रोलर में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित एमडीयू के खिलाडिय़ों आर्यन व रैना को कुलपति प्रो. राजबीर सिंह व अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाल खिलाड़ी रवि को भी पुरस्कृत किया गया। महिला क्रिकेट तथा कबड्डी में उत्कृष्ट प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने वाली टीमों को भी कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में जॉट कालेज, रोहतक के प्राचार्य डा. महेश ख्यालिया, एमकेजेके महाविद्यालय की प्राचार्या डा. रश्मि लोहचब, उप निदेशिका खेल डा. शंकुतला बैनीवालल, प्रो. कुलताज सिंह, प्रो. जितेन्द्र, पीआरओ पंकज नैन, महेन्द्र पुनियानी, सूरजमल किलोई, डा. नागेन्द्र, सतीश ढुल, खेल कार्यालय के खेल प्रशिक्षक, ड्राप रोबॉल फेडरेशन के अधिकारीगण, क्वान की डू फेडरेशन के अधिकारीगण, प्रतियोगिताओं के रैफरी, बाहर से आई टीमों के मैनेजर, इंचार्ज समेत खिलाड़ीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत