• सांसद धर्मबीर होंगे मुख्य अतिथि
    नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
    हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेटबॉल टूर्नामेंट 2022-23 के तीसरे दिन शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैच देखने पहुंचे। उन्होंने खेल भावना से मैच खेलने के लिए सभी खिलाड़ियों की सराहना की।

विश्वविद्यालय की खेल परिषद के सचिव डॉ. संदीप ढुल ने बताया कि टूर्नामेंट का समापन सत्र शनिवार का आयोजित किया जाएगा, जिसमें महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री धर्मबीर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

नेटबॉल प्रतियोगिता में दमखम दिती लड़कियों की टीमें

All India Inter University Netball Tournament

इसी क्रम में डॉ. संदीप ढुल ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन हुए मुकाबलों में दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली; हेमचंद यादव, दुर्ग; पण्डित आर.एस. यूनिवर्सिटी, रायपुर; लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर; पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़; बैंगलुरू सिटी यूनिवर्सिटी; कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने अपने-अपने मैच जीते।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के प्रो. रविंद्र पाल अहलावत, डॉ. जे.पी. भूकर, डॉ. स्वाति चौधरी, डॉ. कुमार पी सहित भारी संख्या में विद्यार्थी, शोधार्थी आयोजन स्थल पर उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें – विशेष धार्मिक महत्व रखता है कुरुक्षेत्र का स्थानेश्वर मंदिर