All India Inter University Boxing: आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय बाक्सिंग में डीसीआरयूएसटी को मिला कांस्य पदक

0
762
All India Inter University Boxing

आज समाज डिजिटल, सोनीपत:

All India Inter University Boxing: आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय बाक्सिंग प्रतियोगिता में दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,मुरथल के बॉक्सर को कांस्य पदक मिला है। कुलपति प्रो. राजेंद्रकुमार अनायत ने कांस्य पदक विजेता कुलबीर ढाका को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Read Also: Take Action for Violating Lockdown: लॉकडाउन के नियमों की पालना न करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही : सीमा कुमारी

पाठ्यक्रमों में प्रवेश में खेलों को लेकर सीट आरक्षित All India Inter University Boxing

कुलपति प्रो.अनायत ने कहा कि डीसीआरयूएसटी, मुरथल में पढाई के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों व खेल को भी बढ़ावा दिया जाता है ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने खेल को बढावा देने के लिए यूजीसी से संबद्ध पाठ्यक्रमों में प्रवेश में खेलों को लेकर सीट आरक्षित कर रखी है ताकि खिलाड़ियों को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय में प्रवेश मिल सकें तथा वे अपने खेल को आगे बढाकर विश्वविद्यालय व प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें।

Read Also: Road Construction Incomplete For 7 Years: हजारों वृक्षों की बलि लेने के बाद भी 7 वर्षों से अधूरा है शहर की लाईफलाईन का निर्माण

विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध All India Inter University Boxing

कुलपति प्रो.अनायत ने कहा कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं, खिलाड़ियों को सुविधाओं का लाभ उठाकर खेल में अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की खेल सुविधाओं व पूर्व में पारदर्शी तरीके से आयोजित की गई प्रतिस्पधार्ओं को देखते हुए एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटी ने विश्वविद्यालय को 5 अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताएं कराने का अवसर मिला है, जिसमें तीन प्रतिस्पधार्एं आॅल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय स्तर की हैं, जबकि दो प्रतिस्पधार्एं जोनल स्तर की हैं। विश्वविद्यालय उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर चुका है।

Read Also: Transfer of 12 HCS Officers in Haryana: आईएएस और 12 एचसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण एवं नियुक्ति

71 किलोग्राम भार वर्ग में कुलबीर ढाका को ने जीता कांस्य पदक All India Inter University Boxing

विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डा.बिरेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक आॅल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन एलपीयू, जालंधर में किया गया। विश्वविद्यालय की तरफ से पहली बार बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए टीम भेजी गई,जिसमें 71 किलोग्राम भार वर्ग में कुलबीर ढाका को कांस्य पदक मिला। इस दौरान कोच के तौर पर उनके साथ राकेश को विश्वविद्यालय की तरफ से भेजा गया था। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का सदैव प्रयास रहता है कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, ताकि खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

Read Also: Businessman Shot Dead in Panipat: बदमाशों ने रेकी कर घर से महज 70 मीटर की दूरी पर घी व्यापारी की गोली मारकर की हत्या

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook