All India Hindu Federation: अखिल भारतीय हिंदू महासंघ एवम गायत्री परिवार ने करवाया हवन यज्ञ

0
350
All India Hindu Federation

मनोज वर्मा, कैथल:

All India Hindu Federation: अखिल भारतीय हिन्दू महासंघ एवम गायत्री परिवार के सयुंक्त तत्वावधान में 60वां हवन यज्ञ 16 मार्च को जगदीश कटारिया के निवास पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर उनके सपुत्र ध्रुव कटारिया के जन्म दिन पर संस्था की तरफ से पूरे परिवार को बधाई दी गई।

हवन का वैज्ञानिक लाभ भी है All India Hindu Federation

इस अवसर पर सतपाल गुप्ता चेयरमैन अखिल भारतीय हिन्दू महा संघ कैथल ने बताया कि अखिल भारतीय हिन्दू महासंघ कैथल नगर वासियों से अनुरोध करता है कि हमारी संस्था द्वारा गायत्री परिवार के सहयोग से नि:शुल्क गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाता है । जो भी भक्तजन किसी भी अवसर पर अपने घर में यज्ञ करवाने के इच्छुक हंै वो हमारी संस्था के सदस्यों से संपर्क कर सकते हंै।

प्रधान सुरेन्द्र अरोड़ा ने बताया की, हवन के दौरान कुंड में अग्नि देव के माध्यम से मां गायत्री देवी को अपनी इच्छा एवं कामना बताई जाती है व घर/व्यवसाय पर पड़ा हुआ नकारत्मक एनर्जी प्रभाव गायत्री यज्ञ से दूर हो जाती है। वेदों के अनुसार घर की सुख शांति, स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना के लिए हवन करना सनातन धर्म में प्रमुख कर्म माना जाता है। हवन का वैज्ञानिक लाभ भी है। इससे वातावरण भी शुद्ध होता है। हवन में जगदीश कटारिया ने सहपत्नी विजय कटारिया और परिवार सहित हवन में पूर्णआहुति डाली।

Read Also: जजपा विधायक केजरीवाल के बारे में क्या बोले कि मच गई खलबली JJP MLA Said Against Kejriwal