All India Harbhajan Singh Football Tournament बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज की फुटबॉल टीम ने जीता ऑल इंडिया हरभजन सिंह फुटबाल टूर्नामेंट

0
373
All India Harbhajan Singh Football Tournament

All India Harbhajan Singh Football Tournament

इनाम में मिली एक लाख रुपये की धनराशि
जगदीश, नवांशहर
माहलपर के खालसा कालेज मैदान में खेले गए ऑल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह यादगारी फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मोहनलाल उप्पल डीएवी कालेज फगवाड़ा तथा बब्बर काली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर की टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में गढ़शंकर की टीम ने 4-0 के गोल के अंतर से डीएवी कालेज फगवाड़ा को पराजित करके मैच जीता।

कॉलेज के प्रिंसिपल ने टीम को दी बधाई All India Harbhajan Singh Football Tournament

गढ़शंकर कॉलेज के प्रिंसिपल इंजीनियर बलजीत सिंह ने टीम को मुबारकबाद दी तथा भविष्य में भी फुटबॉल के खेल की जीत बरकरार रखने के संकल्प के लिए फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में फुटबाल कोच की सराहना की। उधर टूर्नामेंट कमेटी की तरफ से पुरस्कार की एक लाख रुपये की राशि फुटबॉल टीम गढ़शंकर के कोच हरप्रीत सिंह व प्रिंसिपल इंजीनियर डॉ बलजीत सिंह को सौंपी। विजेताओं को पुरस्कार देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अकाली नेता सुरेन्द्र पाल सिंह राठा, अर्जुनबाड़ी इंदर सिंह प्रिंसिपल जसपाल सिंह तथा क्षेत्र के अकाली तथा खेल प्रेमी मौजूद रहे ।

All India Harbhajan Singh Football Tournament

Read Also : Statement Of Education Minister सरकार छह वर्ष से चौदह वर्ष की आयु के बच्चों को शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध : शिक्षा मंत्री

Read Also : Statement Of Chief Minister Regarding Special Girdawari फसलों के नुकसान की विशेष गिरदावरी का कार्य मार्च में किया जाएगा : मुख्यमंत्री

Connect With Us : Twitter Facebook