All India Education Conference : हकेवि में हुआ अखिल भारतीय शिक्षा समागम का सीधा प्रसारण

0
260
अखिल भारतीय शिक्षा समागम का सीधा प्रसारण देखते हकेवि के सहभागी।
अखिल भारतीय शिक्षा समागम का सीधा प्रसारण देखते हकेवि के सहभागी।

Aaj Samaj (आज समाज), All India Education Conference, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

भारतीय शिक्षा नीति-2020 के तीन साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान, नई दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के शैक्षणिक खंड 1 स्थित लघु सभागार में सीधा प्रसारण किया गया। इस प्रसारण के माध्यम से विश्वविद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी, विद्यार्थी व शोधार्थी प्रधानमंत्री के उद्बोधन के साक्षी बने।

शिक्षा देश का भाग्य बदलने की ताकत रखती है : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा देश का भाग्य बदलने की ताकत रखती है। उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा प्रणाली भारत की परंपराओं को संरक्षित कर रही है, वहीं देश आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी प्रगति कर रहा है। नई शिक्षा नीति का उद्देश्य भारत को अनुसंधान व नवाचार का केंद्र बनाना है। प्रधानमंत्री ने भारतीय शिक्षा नीति-2020 मिशन बनाने के लिए बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों व अध्यापकों का भी आभार प्रकट किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति नए भारत के निर्माण में नींव का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में शोध, नवाचार और कौशल विकास पर विशेष जोर दिया गया है। नई शिक्षा नीति में मातृभाषा में अध्ययन का प्रावधान किया गया है जिससे विद्यार्थी विषय को ओर प्रभावी ढ़ंग से समझ सकेंगे। कुलपति ने कहा कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय भी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन में जुटा हुआ है।

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, प्रो. हरीश कुमार, प्रो. सारिका शर्मा, प्रो. पायल चंदेल, प्रो. सुरेंद्र सिंह, प्रो. दिनेश चहल, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. राजेश कुमार गुप्ता, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. विनोद कुमार सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : AAP Youth State President Dr. Manish Yadav : आप के बिजली आंदोलन को लेकर हुई महेंद्रगढ़ विधानसभा की एक बैठक

यह भी पढ़ें : Swachh Harit Panchayat Abhiyan : स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के अन्तर्गत 1 से 7 अगस्त तक सभी गावों में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Connect With Us: Twitter Facebook