All India Democratic Students Organization शहीदी दिवस मनाया

0
386
All India Democratic Students Organization

All India Democratic Students Organization

संजीव कौशिक, रोहतक
छात्र संगठन आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ने ताऊ देवीलाल पार्क, रोहतक में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का शहीदी दिवस मनाया। महापुरुषों के कथनों की प्रदर्शनी लगायी। ‘भगतसिंह के मूल दस्तावेज’ नामक पुस्तक वितरित की गयी। क्रांतिकारियों की फ़ोटो पर भारी संख्या में लोगों ने पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।

All India Democratic Students Organization

एआईडीएसओ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश कुमार ने कहा कि शहीदी दिवस को संगठन 19 से 25 मार्च तक शहीदी सप्ताह के रूप में मना रहा है। पूरे सप्ताह भर शहर के विभिन्न हिस्सों में शहीदी प्रोग्राम किये जायेंगे। क्रांतिकारियों के विचारों को जन-जन में ले जाने के लिये प्रदेश समेत पूरे देश में हर स्तर पर प्रोग्राम किये जा रहे है।

All India Democratic Students Organization

एआईडीएसओ के प्रदेश सचिव उमेश मौर्य ने कहा कि शहीद भगत सिंह आज भी देश के छात्रों व नौजवानों के प्रेरणा स्रोत है। आजादी के 70 साल बाद भी आज शिक्षा आम व गरीब छात्रों की पहुँच से कोसों दूर है। शिक्षा का निजीकरण, व्यापारीकरण व सांप्रदायिकरण किया जा रहा है। शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों की भारी कमी है।

वैज्ञानिक व धर्मनिरपेक्ष चिंतन को बढ़ावा देने की बजाय अवैज्ञानिक, अतार्किक व अन्धविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है। छोटी बच्चियों व महिलाओं के ऊपर अत्याचार बढ़ रहे हैं। सरकार नौजवानों को रोजगार नहीं दे रही है। आज देश का शासक पूंजीपति वर्ग भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव सहित सभी क्रांतिकारियों और नवजागरण काल के मनीषियों की याद को जनमानस से मिटा देना चाहता है। इसलिए उनकी जीवनियों को पाठ्यक्रम से हटाया जा रहा है। हमारी सरकारें छात्रों नौजवानों को खुदगर्ज बना रही है।

All India Democratic Students Organization

शराब व नशाखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है। नौजवानों की नैतिक रीढ़ को तोड़ा जा रहा है, ताकि लोग अन्याय और शोषण के खिलाफ हिम्मत और नैतिक बल के साथ न उठ खड़े हो। भगत सिंह ने हमें रास्ता दिखाया था कि इन तमाम समस्याओं की जड़ यह शोषण मूलक पूंजीवादी व्यवस्था है। इस को उखाड़कर जब तक समाजवाद स्थापित नहीं होगा तब तक शोषण चलता रहेगा। आज के प्रोग्राम में संगठन से राजेश, दीक्षा, निशा, रचित, उमेश व हरीश सहित अन्य लोग शामिल हुए।

All India Democratic Students Organization