आल इंडिया सिविल सर्विसिज के खेल ट्रायल गुरुवार को

0
695

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
नई दिल्ली में 24 सितंबर से शुरू होने वाले आॅल इंडिया सिविल सर्विसिज बैडमिंटन, टेबल टैनिस और लॉन टैनिस टूर्नामेंटों के लिए पंजाब की टीमों का चयन करने के लिए ट्रायल मोहाली और पटियाला में 9 सितंबर को लिए जाएंगे। इस संबंधी और जानकारी देते हुए खेल विभाग के डायरेक्टर डीपीएस खरबंदा ने बताया कि सेंट्रल सिविल सर्विसिज कल्चरल एंड स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा आॅल इंडिया सिविल सर्विसिज बैडमिंटन टूर्नामेंट (पुरुष/महिला) 24 से 30 सितंबर, 2021 और टेबल टैनिस टूर्नामेंट (पुरुष/महिला) और लॉन टैनिस टूर्नामेंट (पुरुष/महिला) 24 से 29 सितंबर, 2021 तक तियागराज स्टेडियम, आईएनए, नई दिल्ली में करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए पंजाब की टीमें भेजने का फैसला किया गया है, जिनका चयन करने के लिए ट्रायल 9 सितंबर को लिए जाएंगे। इस दिन बैडमिंटन के ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम, सेक्टर-78 एसएएस नगर (मोहाली) में प्रात: काल 10 बजे और टेबल टैनिस और लॉन टैनिस के लिए ट्रायल पोलो ग्राउंड, पटियाला में सुबह 10 बजे निश्चित किए गए हैं। खरबंदा ने कहा कि इच्छुक खिलाड़ी सरकारी मुलाजिम (रेगुलर) अपने-अपने विभागों से इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सर्टीफिकेट प्राप्त करके ट्रायलों में भाग ले सकते हैं।