All India Civil Service Volleyball Tournament का आयोजन शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स बेलवाड़ी पूना (महाराष्ट्र) में किया जाएगा

0
172

Aaj Samaj (आज समाज),All India Civil Service Volleyball Tournament,पानीपत : डीसी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 18 फरवरी से 22 फरवरी तक महिला व पुरूष वर्ग के लिए अखिल भारतीय सिविल सर्विस वॉलीबाल टूर्नामैंट का आयोजन शिवछत्रपति स्पोर्टस कॉम्पलैक्स बेलवाड़ी पूना (महाराष्ट्र) में किया जाएगा। उक्त खेल के खिलाडिय़ों का चयन करने के लिए सम्बंधित जिला खेल अधिकारी कमेटी के अध्यक्ष होंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 15 जनवरी को अखिल भारतीय सिविल सर्विस वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लिए करनाल में ट्रायल होगा। इसके लिए संबंधित विभागों में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी प्रात: 10 बजे तक निर्धारित स्थान पर ट्रायल के लिए भाग ले सकते हैं। सम्बंधित विभाग यह भी प्रमाण पत्र दे कि वे अमुक विभाग /कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी हैं। अखिल भारतीय सिविल सर्विस वॉलीबॉल टूर्नामेंट महिला वर्ग के लिए करनाल के वालीवॉल प्रशिक्षक अश्वनी कुमार मैनेजर व पंचकूला के वॉलीबाल प्रशिक्षक रमेश शर्मा प्रशिक्षक चयन करने वाले होंगे। इसी प्रकार पुरुष वर्ग के लिए करनाल के जू. वालीवॉल प्रशिक्षक भूपिंदर मैनेजर व कुरुक्षेत्र के वालीवॉल प्रशिक्षक शिव कुमार प्रशिक्षक चयन करने वाले होंगे। उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हेतू जाने व वापस आने का किराया संबंधित विभाग व खिलाड़ी द्वारा वहन किया जाएगा।