All Haryana Power Corporation Worker Union: कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया

0
234
कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Aaj Samaj, (आज समाज),All Haryana Power Corporation Worker Union,इंद्री , 25 मई, इशिका ठाकुर:

आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की केंद्रीय कमेटी के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सब यूनिट गढ़ी बीरबल, सब यूनिट इंद्री व सब यूनिट भादसो में हरियाणा सरकार व निगम मैनेजमेंट के खिलाफ अपनी लंबित मांगों को लेकर 11बजे से 3 बजे तक सब यूनिटों पर धरना दिया।

इंद्री में धरने की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान शंटी कंबोज ने की तथा संचालन सब यूनिट सचिव शिव कुमार ने किया।गढ़ी बीरबल में अध्यक्षता पवन सब यूनिट प्रधान ने की संचालन सब यूनिट सचिव राजेश , सब युनिट भादसो युनिट सैकटरी राजीव राठी व उप प्रधान दीपक ने किया। धरने को मुख्य रूप से राज्य कमेटी सदस्य मलकीत सिंह व यूनिट प्रधान नरेश मेहला ने संबोधित किया।

आने वाली 2 जून को यूनिट स्तर पर धरने दिए जायेंगे

धरने को संबोधित करते हुए मलकीत व नरेश मेहला ने कहा कि निगम मैनेजमेंट को राज्य कमेटी की तरफ से कच्चे व पक्के कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर 30 सूत्री मांग पत्र सौंपा हुआ है मगर मैनेजमेंट की तरफ से आज तक किसी मांग का समाधान नहीं किया गया जिसको लेकर आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन निर्णायक आंदोलन की तरफ बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आज 11 से 3 बजे तक सब यूनिट पर धरना दिया गया तथा आने वाली 2 जून को यूनिट स्तर पर धरने दिए जायेंगे व 28 जून को जींद में होने वाली सर्व कर्मचारी संघ की राज्य स्तरीय रैली में बिजली कर्मचारी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे।

कर्मचारियों की मुख्य मांगों में सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना ,पक्का होने तक समान काम समान वेतन देना , कोशल रोजगार निगम को भंग करना , निजीकरण पर रोक लगना,नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन लागू करना ,खाली पड़े पदों पर रेगुलर भर्ती करना आदि हैं। उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारियों की जायज मांगों को जल्द लागू नहीं किया गया तो यूनियन आंदोलन को और तेज किया जाएगाl

यह भी पढ़ें : Bike Theft Incidents:मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Trilochan Singh: करनाल की जनता के लिए मुख्यमंत्री को विशेष तौर पर संवेदनशीलता दिखानी चाहिए

Connect With Us: Twitter Facebook