दिल्ला कूच पर भी आज फैसला लेंगे किसान
Punjab Farmers Protest (आज समाज) पटियाला: मांगों को लेकर लंबे समय से खनौरी व शंभू बार्डर धरने पर बैठे किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच को लेकर आज मंथन करेंगे। वहीं खनौरी बार्डर पर धरने पर बैठे सभी किसानों ने आज भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला किया है। किसान आज जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ पूरा दिन भूख हड़ताल पर रहेंगे। मोर्चे पर लंगर तैयार नहीं किया गया।

गांवों के लोगों को भी मोर्चे पर लंगर न लाने को कहा गया है। वहीं आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। उनका मरणव्रत 15वें दिन में दाखिल हो गया है। उन्हें स्टेज पर आने में भी दिक्कत आ रही है। किडनी और लीवर पर असर पड़ रहा है। किसानों ने फैसला किया है कि डल्लेवाल की सेहत की तंदुरूस्ती के लिए 11 दिसंबर को सभी गांवों में धार्मिक स्थलों पर किसान अरदास करेंगे।

एमएसपी गारंटी कानून बनने तक जारी रहेगा आमरण अनशन

डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि उनका ब्लड प्रेशर 124/95, शुगर 93, पल्स 87 है। वहीं वजन 11 किलो कम हो चुका है। डल्लेवाल का कहना है कि यह आर-पार की लड़ाई है और एमएसपी गारंटी कानून बनने तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें : Weather Update Today : मैदानों में बारिश, पहाड़ों में गिरी बर्फ