संजीव कुमार, रोहतक :
आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यवान तथा हरियाणा प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष अनूप सिंह मातनहेल ने बताया कि 5 सितंबर की मुजफ्फरनगर महापंचायत में हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के सभी जिला से हमारे नेता, कार्यकर्ता व समर्थक बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। दूसरे राज्यों से भी सैकड़ों कार्यकर्ता इस महापंचायत में शामिल होंगे।
अनूप सिंह मातनहेल ने बताया कि हमारे संगठन एआईकेकेएमएस समेत संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े सभी किसान संगठन 5 सितंबर को रेवाड़ी में मुख्यमंत्री के आगमन का काले झण्डों के साथ बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि 9 महीने के कठिन प्रयासों व गांव गांव में जनसम्पर्क कायम कर हम वहां के किसानों को यह समझाने में काफी हद तक सफल हुए हैं कि किसान चाहे किसी भी जाति के क्यों न हों, तीन काले कृषि कानून, बिजली बिल 2021 व एमएसपी समाप्ति रेवाड़ी जिला के तमाम किसानों को समान रूप से प्रभावित करेंगे। यदि ये काले कानून लागू होते हैं तो कृषि भूमि, खेती की कमाई, रोजीरोटी और आने वाली पीढ़ियों का अस्तित्व ही दाव पर लग जायेगा। नतीजतन, गत 26 अगस्त को करीबन 150 गावों से किसानों ने रेवाड़ी में काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन कर यह घोषित कर दिया था कि रेवाड़ी जिला अम्बानी, अडानी जैसे कारपोरेटों के ताबेदार भाजपा नेताओं व उसकी सरकार की चरागाह नहीं हैं। इन जिलों के किसान भी अपने हितों की रक्षा करने के लिए समान रूप से सजग हैं।
आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन हरियाणा सरकार के जमीन अधिग्रहण कानून, पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ाने, सरकारी स्कूलों में 20 हजार छात्रों के दाखिले अधर में लटकाने तथा नौजवानों को बेरोजगारी के महासंकट में धकेलने के खिलाफ भी जोरदार आंदोलन चलाएगा।
संगठन के नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह आन्दोलन अब सिर्फ किसानों का ही नहीं रह गया है बल्कि देश की जनता के जीवन को हर तरह से बचाने का आंदोलन बन गया है। किसान नेता सत्यवान ने बताया कि कल की मुजफ्फरनगर महापंचायत में आगामी भारत बन्द की तारीख समेत आन्दोलन सम्बंधी कई घोषणाएं की जायेंगी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.