जगजीत सिंह डल्लेवाल ने दोबारा से चिकित्सा सहायता लेनी शुरू की
Punjab Farmer Protest (आज समाज), पटियाला/चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए हिरासत में लिए गए सभी किसान नेताओं और किसानों को रिहा कर दिया है। जैसे ही किसान नेताओं की रिहाई की सूचना जगजीत सिंह डल्लेवाल तक पहुंची तो उन्होंने जल ग्रहण करके अपना जल त्याग आंदोलन समाप्त कर दिया। इसके साथ ही वे चिकित्सा सहायता लेने के लिए भी मान गए। हालांकि डल्लेवाल का आमरण अनशन अभी जारी रहेगा
19 मार्च को हिरासत में लिए गए थे किसान नेता
ज्ञात रहे कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से 19 मार्च को हुई बैठक के बाद चंडीगढ़ से ही किसान नेताओं को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इसके बाद पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाते हुए यातायात सुचारू किया गया था। पंजाब सरकार ने शुक्रवार को सरवन सिंह पंधेर, काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यु कोहाड़ समेत कई किसान नेताओं को राज्य की विभिन्न जेलों से रिहा कर दिया।
मुक्तसर जेल से रिहाई के बाद पटियाला पहुंचने पर पंधेर ने कहा कि सरकार को गलतफहमी है कि किसान डर गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन जारी रहेगा और दिल्ली जाने की इच्छा कभी खत्म नहीं होगी। दिल्ली कूच और आगे के आंदोलन की रणनीति पर फैसला लेने के लिए जल्द ही दोनों किसान संगठनों की संयुक्त बैठक होगी। पंधेर ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर हरियाणा सरकार ने किसानों को खनौरी और शंभू सीमाओं पर रोका, जिसके कारण किसानों को मजबूरन वहीं धरने देने पड़े।
डल्लेवाल से मिलने पहुंचे किसान नेता
रिहाई के बाद सरवन सिंह पंधेर समेत करीब 14 किसान नेता अस्पताल में डल्लेवाल से मिलने पहुंचे। किसान नेताओं ने कहा कि डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक है। उन्हें बोलने में भी समस्या आ रही है। किसान नेताओं ने कहा कि यह पहली बार हुआ कि बातचीत के लिए बुलाकर किसानों को गिरफ्तार किया गया हो। सरकार की ओर से यह असामाजिक व अलोकतांत्रिक के साथ-साथ अनैतिक कार्य किया गया है।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : नेता प्रतिपक्ष केवल सुर्खियों के लिए बयानबाजी कर रहे : मान
ये भी पढ़ें : Punjab News : नशा तस्करों के खिलाफ प्रदेशभर में छापेमारी, 56 गिरफ्तार