Haryana News,फरीदाबाद : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद और पलवल के लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि इन जगहों से दिल्ली के बीच आवाजाही करने वाली EMU ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा. इसके अलावा, मुंबई औैर मध्यप्रदेश के रास्ते फरीदाबाद होकर दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी बंद रहेगा.

6 सितंबर से बढ़ेगी परेशानी

गौरतलब है कि कई स्टेशनों पर विकास कार्यों के चलते ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा. रेलवे ने कुछ समय पहले पलवल से पृथला डेडिकेटेड कॉरिडोर तक पांचवीं लाइन डाली है, जिसे जोड़ा जाना है. पलवल यार्ड में सिग्नल सिस्टम नहीं है. ऐसे में यहां सिग्नल प्रणाली को मजबूत किया जाएगा. इसके चलते 6 सितंबर से सभी 13 EMU ट्रेनों का संचालन पूरे सितंबर महीने तक बंद होगा.

मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर भी चल रहा काम

मध्य प्रदेश के वीणा स्टेशन पर भी नॉन- इंटरलाकिंग का काम चल रहा है, इसलिए मुंबई की ओर से आने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बंद किया जा रहा है. इनका असर फरीदाबाद व पलवल से दिल्ली आवाजाही करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा.

रोडवेज विभाग से मांग

ट्रेनों के बंद होने के कारण मथुरा और पलवल से दिल्ली आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी क्योंकि पलवल से बल्लभगढ़ तक मेट्रो की सुविधा नहीं है. दूसरा पलवल से बल्लभगढ़ तक बस की सुविधा तो बेहतर है, लेकिन फरीदाबाद व दिल्ली आने के लिए बस सुविधा के पर्याप्त इंतजाम नहीं है. हमारी हरियाणा रोड़वेज के अधिकारियों से मांग है कि दिल्ली जाने के लिए परिवहन व्यवस्था को मजबूत करें.