Himachal News (आज समाज) बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश की व्यवस्था परिवर्तन में सभी विभागों को ई-ऑफिस व्यवस्था से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी जिला के उपायुक्त को अपने-अपने जिलों में ई-ऑफिस व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए थे ताकि सभी सरकारी विभागों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके। इस पर अमल करते हुए जिला बिलासपुर में अब तक 26 विभागों को ई ऑफिस व्यवस्था से जोड़ा गया है। जिला प्रशासन अक्टूबर माह 2024 के अंत तक जिला बिलासपुर के शेष विभागों को ई-ऑफिस से जोड़ने वाला प्रदेश का पहला जिला बनेगा।
उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने यह जानकारी दी। वे 28 सितंबर को शिमला में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों की  बैठक से पूर्व जिला बिलासपुर के उठाए जाने वाले मामलों पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में जिला के सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने बताया कि ई-ऑफिस व्यवस्था लागू होने से अब तक केवल उपायुक्त कार्यालय में ही 5175 ई फाइल बनाए गए हैं। जबकि 89552 ई फ़ाइलें स्थानांतरित की गई हैं और 25995 ई-रसीदें बनाई गई हैं और 11 लाख 22 हजार 20 ई-रसीदें अब तक स्थानांतरित की गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी उपमंडल कार्यालयों और खंड विकास कार्यालय में भी ई-ऑफिस शुरू किया गया है।