गगन बावा, गुरदासपुर:
जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल गुरदासपुर के प्रांगण में जिला गुरदासपुर की सभी डीएवी संस्थाओं की एक बैठक हुई। इसमें डीएवी प्रधान आर्य रतन पूनम सूरी, एडवाइजर टू प्रेसिडेंट एंड वाइस प्रेसिडेंट प्रिंसिपल एच.आर गंधार, डायरेक्टर प्रिंसिपल जेपी शूर, जनरल सेक्रेटरी अजय सूरी के चहेते उम्मीदवार प्रिंसिपल बलवीर चंद जोसन की जीत के लिए डीएवी संस्थाओं के प्रिंसिपल और अध्यापकों ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता प्रिन्सिपल एके वैध और प्रिंसिपल राजीव भारती (सिटी कोआर्डिनेटर सीबीएसई) ने की। स्कूल के चेयरमैन बाल किशन मित्तल ( सेक्रेट्री डीएवी सीएमसी नई दिल्ली) ने डीएवी के उम्मीदवार बलबीर चंद जोसन को अपना आशीर्वाद देते हुए उनकी जीत की कामना की।
इस बैठक में 26 सितंबर को पंजाब यूनिवर्सिटी के होने वाले सैनिट इलेक्शन के उम्मीदवार प्रिंसिपल बलबीर चंद जोसन , जिनका सीरियल नंबर- 6 है को जिताने के लिए किए गए प्रयासों का मूल्यांकन किया गया। प्रिंसिपल राजीव भारती ने इस कार्य को सफल बनाने के लिए विभिन्न कामों के लिए विभिन्न टीमों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि अगर हम सब इसी तरह मिलकर प्रयास करेंगे तो जोसन की जीत सुनिश्चित होगी। प्रिंसिपल एके वैध ने सभी के द्वारा मिलकर किए गए कार्यों की प्रशंसा की और सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रिंसिपल राजीव भारती ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस बैठक में जिला गुरदासपुर के सभी डीएवी स्कूलों के अध्यापकों ने भाग लिया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.