झज्जर : कांग्रेस के सभी विधायकों ने जिला मुख्यालय पर उपायुक्त के मार्फत राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

0
517

धीरज चाहार, झज्जर :
मनोहर लाल खट्टर का किसानों के ऊपर विवादित बयान निंदनीय उन्हें संवैधानिक पद पर रहकर उसकी गरिमा रखनी चाहिए। ऐसे विवादित बयान नहीं देने चाहिए। उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी और सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार की भी की निंदा। कांग्रेस पार्टी ने जनता की आवाज सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाने का काम किया है प्रदेश में आज कांग्रेस ही मुख्य विपक्षी दल है। सरकार ने 1 अक्टूबर से शुरू हुई बाजरे की खरीद के बाद भी अब तक एक भी बाजरे का दाना नहीं खरीदा है। वहीं दूसरी तरफ भावांतर भरपाई योजना से किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है। क्योंकि एमएसपी रेट 2250 है। लेकिन किसान का बाजरा 1200 से 1300 बिक रहा है। 10 तारीख से कांग्रेस पार्टी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रत्येक जिले में विपक्ष आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करेगी तथा जो घोषणा पत्र भाजपा और जजपा ने चुनाव के वक्त जारी किया था। उसके बारे में लोगों को बताएगी तथा लोगों की समस्या सुनी जाएगी।