चरखी दादरी में हुई सर्वजातीय अठगामा खाप की बैठक में लिया गया फैसला
Charkhi Dadri (आज समाज) चरखी दादरी: हरियाणा में शादियों में हर्ष फायरिंग के दौरान हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए सर्वजातीय अठगामा खाप आगे आई है। सर्वजातीय अठगामा खाप ने इस मसले को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सर्वजातीय अठगामा खाप ने शादी या किसी भी समारोह में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति शादी समारोह व किसी अन्य कार्यक्रम में हथियार लेकर आता है तो उसकी सूचना खाप पुलिस को देंगी। यह निर्णय चरखी दादरी के घसौला गांव के पंचायत भवन में हुई बैठक में लिए गए। बैठक की अध्यक्षता प्रधान रणबीर घसौला ने की।
इसके अलावा बैठक में समाज हित में सामाजिक बुराइयों को दूर करने समेत कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही खाप ने किसानों के आंदोलन व उनकी मांगों का पूर्ण समर्थन करने का फैसला किया। गौरतलब है कि चरखी दादरी शहर में 11 दिसंबर को बारात में आए दूल्हे के दोस्तों ने शादी की खुशी में फायरिंग की। जिसमें 13 वर्षीय लड़की की खोपड़ी में गोली लगने से मौत हो गई थी। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं घट चुकी है।
लोगों को किया जाएगा जागरूक
रणबीर घसौला ने कहा कि हर्ष फायरिंग करना खतरे से खाली नहीं है। हर्ष फायरिंग रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके बावजूद अगर लोग ऐसा करना बंद नहीं करते तो संबंधित थाने को सूचित कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में शीतलहर का कहर जारी