Roktak News: 5 अक्टूबर से वर्दी में नजर आएंगे सभी ऑटो चालक

0
153
5 अक्टूबर से वर्दी में नजर आएंगे सभी ऑटो चालक
Rohtak News: 5 अक्टूबर से वर्दी में नजर आएंगे सभी ऑटो चालक

ऑटो यूनियन की बैठक में एसपी हिमांशु गर्ग ने दिए निर्देश
वर्दी पर लगी नंबर प्लेट पर चालक का नाम और लाइसेंस नंबर भी लिखा होना चाहिए
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। पुलिस ने हादसों पर भी नियंंत्रण पाने के लिए तैयारी की है। इसी कड़ी में रोहतक के एसपी हिमांशु गर्ग ने जिले की आॅटो यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में ऑटो यूनियन के सदस्यों को निर्देश देते हुए एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि 5 अक्टूबर से सभी ऑटो चालक वर्दी में नजर आएंगे। वर्दी ग्रे कलर की होगी। वर्दी पर लगी नंबर प्लेट पर चालक का नाम और लाइसेंस नंबर जरूर लिखा होना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी थाना यातायात पूर्व, पश्चिम और हाईवे रोहतक ने की।

बैठक में ऑटो यूनियन के प्रधान, उपप्रधान, पदाधिकारियों, आॅटो चालकों और महिला ऑटो चालक भी मौजूद रही। बैठक में ऑटो चालकों को 5 अक्टूबर तक वर्दी तैयार कर पहनने के आदेश दिए गए है। यदि को चालक नियमों की अनदेखी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निर्धारित बस स्टैंड पर ही रोकेंगे ऑटो

बैछक में ऑटो चालकों को सख्ती से निधारित किए गए नियमों की पालना करने के आदेश दिए गए। बैठक में यह भी बताया गया कि जिन ऑटो चालकों के ऑटो यूनिक नंबर फट गए हैं। वे दोबारा से अपने यूनिक नंबर आईडी ऑटो पर लगाए। सभी ऑटो चालक निर्धारित ऑटो स्टैंड पर ही ऑटो को रोकेंगे। रात को किसी भी ऑटो पर 2 चालक दिखाई देते हैं तो उसकी शिकायत ऑटो यूनियन प्रधान के पास करें। सभी ऑटो चालक 5 अक्टूबर से पहले अपनी ग्रे कलर की वर्दी तैयार करवाए।

नशे में ऑटो चलाया तो होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने ऑटो चालकों को सख्त हिदायत दी है कि अगर वे रात या फिर दिन के समय में किसी भी प्रकार का नशा कर ऑटो चलाते पकड़े गए तो चालक के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेंगी। आरोपी चालक का ऑटो भी पुलिस जब्त कर लेंगी। उन्होंने कहा कि नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : JK Encounter: कुलगाम के आदिगाम देवसर में दो आतंकी ढेर