All 112 people kept in ITBP center corona virus 19 negative: आईटीबीपी केन्द्र में रखे गए सभी 112 लोग कोरोना वायरस 19 नेगेटिव

0
236

नई दिल्ली। पिछले महीने चीन के सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्र वुहान से लाए गए लोगों को आईटीबीपी के केन्द्र में अलग रखा गया था जिनमें सभी 112 लोगों का टेस्ट कोरोना वायरस का निगेटिव आया है। जिसके बाद सभी को शुक्रवार को छुट्टी दी जा सकती है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक प्रवक्ता ने बताया, ”छावला में 14 दिन तक अलग रखे जाने के बाद 36 विदेशियों सहित सभी 112 लोगों में से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला है। आज उन्हें अलग रखे जाने का 16वां दिन है। उन्होंने बताया कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और आईटीबीपी प्रमुख एस.एस. देसवाल केन्द्र में उनसे मुलाकात करेंगे। बता दें कि भारत में इस वायरस के खौफ के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या में 36 फीसदी की गिरावट आ गई है। आम दिनों में यहां रोजाना 25 हजार से अधिक यात्री पहुंचते थे। अब इनकी संख्या घटकर 16 हजार रह गई है। गुरुवार रात 12 बजे से 15 अप्रैल तक सभी देशों के टूरिस्ट वीजा निलंबित किए जाने के बाद से शुक्रवार से इनकी संख्या में और गिरावट दर्ज की जाएगी।