नई दिल्ली। दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र की विधायक अलका लांबा की फोटो के साथ फेसबुक पर छेड़छाड़ की गई। किसी व्यक्ति ने उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की और फेसबुक पर अश्लील कमेंट्स किए। इसकी शिकायत अलका लांबा ने सिविल लाइन्स थाने में की। शिकायत दर्ज करने की जानकारी अलका लांबा ने फेसबुक लाइव के जरिए दी। उन्होंने बताया कि उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर कोई शख्स अभद्र टिप्पणियां कर रहा था। उस व्यक्ति के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कराने का मकसद यह है कि इसे मिसाल के तौर पर लिया जाए और समाज में बेटियों और बहनों को इस तरह के लोगों के खिलाफ किस तरह का एक्शन लेना चाहिए इसकी प्रेरणा मिले।