Alive cartridges and AK-47 found on Bahubali MLA Anant Singh: बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पर मिले जिंदा कारतूस और एके-47

0
273

पटना। बिहार में एक विधायक के घर से एके47, ग्रेनेड और कारतूस बरामद किए गए। एटीएस की टीम ने विधायक के घर पर छापेमारी कर यह सामान बरामद किया। मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृक घर पर रेड हुई। जिसमें ग्रेनेड, कारतूस आदि सामान बरामद हुआ है। एटीएस की टीम ने पूरे घर को घेर लिया और मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम भी रवाना हो गई। सूत्रों के अनुसार घर के अंदर से एक पीले कवर में कार्बन फिल्म के अंदर छुपा के रखे गए अत्याधुनिक एके-47, हैंड ग्रेनेड और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बता दे कि विधायक के घर से मिले हथियार में अभी निश्चित नहीं हुआ है कि यह एके-47 है या एके-56 ग्रेनेड के ब्लास्ट की आशंका को देखते हुए बम स्क्वाड की टीम को भी बुला लिया गया है। शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे शुरू हुई इस रेड के दौरान अनंत सिंह के पैतृक घर पर एक बुजुर्ग मौजूद था। यही बुजुर्ग घर का केयर टेकर है। पुलिस टीम के पहुंचने के बाद इस बुजुर्ग ने ही दरवाजा खोला था। हालांकि केयर टेकर को गिरफ्तार नहीं किया गया है