Aligarh-doctor tried to rape Corona positive woman: अलीगढ़-डॉक्टर ने कोरोना पाजिटिव युवती से किया रेप का प्रयास

0
338

यूं तो लोग कोरोना के नाम से ही डर रहे हैं। लेकिन हैवानिय जिनके सर पर सवार हो वह किसी की परवाह नहीं करते। डाक्टर जिसे भगवान का दर्जा दिया जाता है। जिसे इस समय कोरोना वारिर्यर की तरह द ेखा जा रहा है उसका सम्मान किया जा रहा है लेकिन डाक्टरी के पूजनीय पेशे को दाग लगाते हुए एक हैवान डाक्टर ने अस्पातल में भर्ती 28 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। यह घटना अलीगढ़ के दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय की है। अलीगढ़ निवासी युवती गाजियाबाद की एक निजी कम्पनी में कार्यरत है। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीते19 जुलाई को दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। उसकी देखभाल करने के बजाय अस्पताल का डाक्टर उस लड़की से अपनी हवस मिटाने लगा। युवती के परिजनों ने थाने में की शिकायत, जिसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने एक टीम सीएमओ.अपर नगर मजिस्ट्रेट व डीएसपी की बनाकर दीन दयाल संयुक्त चिकित्सालय भेजी.जांच कर लौटी टीम ने डीएम को अपनी रिपोर्ट दी है  लड़की ने बताया कि डाक्टर ने उसे गलत तरीके से छूआ। दो बार उसके प्राइवेट पार्टस को छूआ। उस लड़की ने पहले इसकी शिकायत अपने पिता से की। परिजनों नेइसकी शिकायत पुलिस में दर्जकराई। डीएम चंद्र भूषस सिंह का कहना रहा कि डाक्टर का मामला सामने आया है जिसने युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जिसके बाद आरोपी डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।