शादी के बाद पूल पूल में चिल करती दिखाई दी आलिया भट्ट

0
596
शादी के बाद पूल में चिल करती दिखाई दी आलिया भट्ट
शादी के बाद पूल में चिल करती दिखाई दी आलिया भट्ट

आज समाज डिजिटल, मुंबई: 
बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों न्यूली मैरिड लाइफ एंजॉय करने के बाद अपने वर्क कमिटमेंट के चलते शूटिंग पर लौट चुके हैं। इसी बीच आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आलिया भट्ट ने अपने इस पोस्ट में इस साल की शुरुआत से अबर तक हर महीने की एक सेल्फी फैंस के साथ शेयर की है।

शादी के बाद पूल में चिल करती दिखाई दी आलिया भट्ट
शादी के बाद पूल में चिल करती दिखाई दी आलिया भट्ट

इस सबमें सबसे ज्यादा खास है आलिया की अप्रैल के महीने की सेल्फी। दरअसल, 14 अप्रैल को रणबीर आलिया ने शादी रचाई थी। ऐसे में आलिया ने अपैल की जो सेल्फी शेयर की है उसमें ये एक्ट्रेस पूल में चिल करती दिखाई दे रही है।

Alia Bhatt Shares Photos From Pool Side
Alia Bhatt with Ranbir Kapoor

अप्रैल वाली सेल्फी दएखने के बाद फैंस का कहना है कि आलिया शादी के बाद और कपूर फैमिली की बहू बनने के बाद कहीं ज्यादा बोल्ड हो गई हैं। हालांकि नेटिजंस को आलिया का ये पोस्ट काफी पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट को अभी तक 22 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और ये आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें : तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर पर्ल व्हाइट सैटिन ड्रेस की कई तस्वीरें शेयर कीं

Alia Bhatt Shares Photos From Pool Side

इसके साथ ही कमेंट सेक्शन में भी फैंस आलिया की खूबसूरती और अदाओं के मुरीद दिखाई दे रहे हैं। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी चार तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- जनवरी से अप्रैल, सेल्फी लाइफ में। अपनी चार महीनों की जर्नी को आलिया ने तस्वीरों में उतारा है।

Alia Bhatt Shares Photos From Pool Side

पहली सेल्फी में वह सूरज की रोशनी में नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में आलिया एक खास लेटर लिए हुए हैं। दरअसल ये लेटर आलिया को अमिताभ बच्चन ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया था।

तीसरी तस्वीर में आलिया अजीब से एक्सप्रेशन दे रही हैं। उनके बालों में गेंदे के फूल की पंखुड़ियां नजर आ रही हैं। ये तस्वीर वाराणसी में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान की लग रही हैं। वहीं चौथी तस्वीर में आलिया भट्ट पूल में एंजॉय कर रही हैं। इस तस्वीर में उनका आधा चेहरा ही दिख रहा है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा है- जनवरी से अप्रैल तक की सेल्फी लाइफ।

ये भी पढ़ें : इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

ये भी पढ़ें : तनुश्री दत्ता का मंदिर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, आईं गहरी चोटें

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : रकुल प्रीत सिंह ने दिखाया अपना गॉर्जियस अवतार, फैंस के उड़े होश

Connect With Us: Twitter Facebook