आलिया भट्ट अपनी फिल्म डार्लिंग्स की शूटिंग से पहले नर्वस नजर आई

0
347
alia_bhatt
alia_bhatt

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म डार्लिंग्स की शूटिंग शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए आलिया ने बताया कि ये उनकी बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म है।डार्लिंग्स में आलिया भट्ट सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ को प्रोड्यूसर हैं। डार्लिंग्स के सेट पर पहला दिन सोशल मीडिया पर लिख आलिया ने बताया कि वो काफी नर्वस हैं और फैन्स से उन्हें गुडलक विश करने को कहा। आलिया ने फोटो पोस्ट कर लिखा- एक निमार्ता के रूप में मेरी पहली फिल्म है लेकिन मैं हमेशा पहले एक एक्टर रहूंगी । मुझे नहीं पता कि यह क्या है एक नई फिल्म शुरू करने से एक रात पहले मुझे अपने पूरे शरीर में यह नर्वस झुनझुनी और एनर्जी सी लगती है। मैं पूरी रात अपनी लाइनों भूल ना जाऊं ऐसे सपने देखती हूं। आलिया ने आगे लिखा ‘मुझे लगता है कि यह एहसास कभी दूर नहीं होगा और ऐसा होना भी नहीं चाहिए। नर्वस होना और अनिश्चित महसूस करने का मतलब है कि आप वास्तव में परवाह करते हैं। और अंत में अपने फैन्स से कहा, ‘मुझे शुभकामनाएं दें।