Himachal Weather Update : प्रदेश में 11 व 12 को भारी बारिश का अलर्ट

0
131
प्रदेश में 11 व 12 को भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश में 11 व 12 को भारी बारिश का अलर्ट

Himachal Weather Update (आज समाज), शिमला : प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। पिछले कुछ दिन से लगातार बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। लेकिन प्रदेश वासियों को अभी इन मुश्किलों से राहत मिलने का आसार नहीं है। प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिससे तय है कि आने वाले दिन प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में 16 जुलाई तक मानसून की बारिश का दौर जारी रहेगा। आज यानि बुधवार को भी राजधानी शिमला व आसपास भागों में मौसम खराब बना हुआ है। उधर, बुधवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में 28 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। इसके अलावा 19 बिजली ट्रांसफार्मर व 16 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं। बीती रात बैजनाथ में 32.0, पांवटा साहिब 18.4, धौलाकुआं 17.5, पालमपुर 8.8, नाहन 8.3 और डलहौजी में 8.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 11 व 12 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ सभी जिलों के डीसी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जिला प्रशासन ने लोगों को ऐसे स्थानों से दूर रहने की सलाह दी है जहां पर भूस्खलन की संभावना ज्यादा है। इसके साथ ही एडवाइजरी जारी करते हुए कम से कम यात्रा करने के लिए लोगों को सलाह दी गई है।