खुफिया इनपुट के बाद राजधानी में अलर्ट

0
444

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
देश की राष्टÑीय राजधानी पर एक बार फिर आंतकी हमले के इनपुट मिले हैं। इसके बाद खुफिया एजेंसियों ने पुलिस का अलर्ट कर दिया है। इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस व खुफिया विभाग ने बिना किसी देरी किए राजधानी की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है। ज्ञात रहे कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी राजधानी में आंतकी वारदात होने की खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। अब एक बार फिर से ऐसे इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। इस बार जो जानकारी खुफिया एजेंसियों को मिली है उसके अनुसार आतंकी इजराइली दूतावास पर हमला कर सकते हैं। जिसके चलते इजराइली दूतावास सहित पूरे क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस आने जाने वाले हर शख्स पर नजर रख रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। इसमें स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार छह सितंबर को इजाराइली नागरिक नववर्ष मनाते हैं। एजेंसियों को इनपुट मिला है कि इसी अवसर पर आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने इजराइली दूतावास, वाणिज्य दूतावास और उनके कर्मचारियों के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है।