Alert For Phone Calls: अपने जाल मेें फंसाने वाले हैं ये कॉल, भूलकर भी न करें पिक, खो सकते हैं जिंदगी भर की कमाई

0
1086
Alert For Phone Calls अपने जाल मेें फंसाने वाले हैं ये कॉल, भूलकर भी न करें पिक, खो सकते हैं जिंदगी भर की कमाई
Alert For Phone Calls : अपने जाल मेें फंसाने वाले हैं ये कॉल, भूलकर भी न करें पिक, खो सकते हैं जिंदगी भर की कमाई

Fake Video Calls, (आज समाज), नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी जितना आगे बढ़ रही है उतना ही चोर-डकैत या अन्य क्रिमिनल भी नए-नए तरीके ईजाद करके लोगों को हर दिन लाखों-करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं। किसी को सरकारी अधिकारी बनकर चूना लगाया जा रहा है तो किसी के फोन को रिमोट से कंट्रोल करके उसके साथ ठगी की जा रही है।

+84, +62, +60 से शुरू होने वाले नंबर…

हम आज आपको यहां कुछ ऐसे नंबर बता रहे हैं जिनसे कॉल आने पर उन्हेें रिसीव न करने से ऐसी जालसाजी से आप बच सकते हैं। अदरवाइज एक ऐसी कॉल आपकी पूरी जिंदगी की कमाई को खत्म कर सकती है। अगर आपके पास +84, +62, +60 से शुरू होने वाले नंबर से कॉल आ रहा है तो यह आपको बुरी तरह से अपने जाल में फंसाकर पैसे ऐंठ सकते हैं। इस संबंध में सरकार की ओर से भी कई बार अलर्ट जारी किया गया है।

कुछ महीनों से ऐसे नंबरों से कॉल में इजाफा

पिछले कुछ माह से +84, +62, +60 से शुरू होने वाले व्हाट्सएप नंबर से आने वाले कॉल में भारी इजाफा हुआ है। इस तरह के कॉल मलेशिया, केन्या, वियतनाम और इथोपिया से आ रहे हैं। इन करऊ नंबर से आने वाले कॉल आमतौर पर वीडियो कॉल होते हैं। इनके अलावा भारतीय कोड वाले नंबर से आने वाले अनजान कॉल भी खतरनाक हैं।

चेहरे को किया जाता है अश्लील वीडियो के साथ एडिट

बता दें कि अगर इन नंबर (+84, +62, +60) से वीडियो कॉल किया जा रहा है और जब तक आप कॉल रिसीव करके कुछ समझ पाते हैं तब तक ये साइबर ठग अपना काम कर चुके होते हैं। इन्हें केवल कुछ सेकेंड का ऐसा वीडियो चाहिए जिसमें आपका चेहरा नजर आ रहा हो। इसके बाद आपके चेहरे को अश्लील वीडियो के साथ एडिट किया जाता है और फिर आपको ब्लैकमेल करने का खेल शुरू होता है।

कॉल को रिजेक्ट कर नंबर को करें ब्लॉक

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाती है। कॉल को रिजेक्ट करने के बाद तुरंत ऐसे नंबर को रिपोर्ट करें और ब्लॉक करें। इसके अलावा आजकल नौकरी को लेकर भी इस तरह के कॉल आ रहे हैं। ऐसे नंबर्स को भी ब्लॉक करें। हाल ही में हँं३२अस्रस्र ने 4.7 मिलियन अकाउंट को इसी तरह के स्पैम को लेकर ब्लॉक किया है।