Alcohol Smuggling
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर
HEADLINES :
- पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनाव के दृष्टिïगत हरियाणा से अवैध रूप से न हो शराब की तस्करी
- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि यमुनानगर जिला में यूपी बॉर्डर पर लगे दो पुलिस नाके, 14 नाके औैर लगाए जाएगे।
Alcohol Smuggling : पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड और पंजाब में चुनाव के दृष्टिगत हरियाणा से शराब की अवैध रूप से तस्करी न हो, इसे लेकर मुख्य सचिव हरियाणा संजीव कौशल ने वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए उक्त राज्यों के साथ लगते जिलों के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं उप आबकारी एवं कराधान आयुक्तों से बातचीत की और उनको आवश्यक निर्देश दिए।
शराब की भी चेकिंग की जाए
उन्होंने उक्त चुनावों को लेकर हाल ही में भारत चुनाव आयोग के साथ हुई मीटिंग के हवाले से बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हरियाणा की भी जिम्मेदारी बनती है कि शराब तस्करी जैसी कोई भी गैर कानूनी गतिविधि न हो जिससे प्रदेश की बदनामी हो। इसके लिए पुलिस नाके लगाए जाएं, चेकिंग के लिए ड्यूटी मैजिस्टे्रट की नियुक्ति हो और कारखानों से निकलने वाली शराब की भी चैकिंग की जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास अधिकृत परमिट है, वे हरियाणा से शराब की आपूर्ति ले जा सकता है लेकिन अनाधिकृत रूप से एक बूंद शराब भी चुनावों के दौरान उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यो में नहीं जानी चाहिए।
दूसरी नशीली चीजों पर रोक Alcohol Smuggling
उन्होंने शराब के साथ-साथ दूसरी नशीली चीजों पर रोक और असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह काम केवल पुलिस व आबकारी विभाग का नहीं है, इसके लिए संबंधित जिला उपायुक्त पूरी जिम्मेदारी से काम करेंगे। जिलों में जहां-जहां भी शराब के कारखाने हैं, उनके मालिकों की उपायुक्त मीटिंग बुलाएं और उन्हें शांतिपूर्ण चुनाव का हवाला देकर अवैध रूप से शराब न ले जाने बारे आवश्यक जानकारी दें।
पुलिस महानिदेशक हरियाणा पीके अग्रवाल ने भी पड़ोसी राज्यों में चुनावों को देखते दिशा-निर्देश दिए और कहा कि पंजाब, उत्तर प्रदेश और कुछ एरिया उत्तराखंड का है जो हरियाणा के साथ लगता है। हालांकि जिलों में पर्याप्त पुलिसबल भी नहीं है लेकिन ऐसे सभी उपाय सुनिश्चित करने हैं जिनसे शराब तस्करी जैसी कोई बात न हो। उन्होंने कहा कि चुनावों को देखते अगले 40 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं, सभी अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से निभाएं। बॉर्डर पर नाके लगाए जाएं, पैट्रोलिंग पार्टी 24 घंटे गश्त रखे और प्रशासनिक अधिकारी नाकों पर जाकर औचक निरीक्षण करें। यह भी जरूरी है कि चुनाव अवधि के दौरान उपायुक्त, पुसिल अधीक्षक और डीईटीसी अपने-अपने जिलों में रहें और इस जिम्मेदारी को उच्च प्राथमिकता दें।(Alcohol Smuggling)
आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने भी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में डिस्ट्रिली और बॉटलिंग प्लांट के प्रबंधकों के साथ मीटिंग करें, जिसमें सुनिश्चित किया जाए कि डिस्ट्रिली या प्लांट से कोई भी शराब बिना परमिट के बाहर न जाए। संबंधित डीईटीसी जिला में होल सेलरों के साथ मीटिंग करें। सभी पुलिस नाकों पर डीईटीसी स्वयं भी विजिट करें और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भी ड्यूटी पर भेजें।(alcohol should also be checked)
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश चुनाव के दृष्टिïगत सहारनपुर जिलें के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई है। यूपी बॉर्डर पर दो नाके लगा दिए गए हैं और ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यमुना नगर जिला में एक डिस्ट्रिली है, जल्द ही इसके प्रबंधक के साथ मीटिंग होगी और उन्हें चुनावों का हवाला देकर दिशा निर्देश दिए जाएंगे। मीटिंग में शराब के होल सेलर व नाकों पर खुले ठेकों के ठेकेदारों को भी बुलाया जाएगा। उन्होने बताया कि यूपी बॉर्डर पर पडऩे वाले सभी गांवों के वैध हथियारों को संबंधित थानों में जमा करवाने की कार्यवाही भी की जा रही है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, नगराधीश अशोक कुमार, चुनाव विभाग, आबकारी व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।(Ban on other intoxicants)
Alcohol Smuggling