अंग्रेजी शराब और कड़वी, 150 रुपये प्रति बोतल बढ़ाए, देसी सस्ती

शराब के दामों में प्रति बोतल 150 रुपये तक का इजाफा हुआ है। 500 रुपये वाली बोतल अब 650 रुपये के करीब आएगी। आम चीजों के दाम बढ़ने पर जो विरोध होता है वह शराब के उपभोक्ताओं की ओर से नहीं देखने को मिलेगा।

0
642
Alcohol Rates April 2022
Alcohol Rates April 2022

आज समाज डिजिटल, शिमला:
हिमाचल में अंग्रेजी शराब (Alcohol)महंगी अब कड़वी हो चली है। यानी महंगी होने जा रही है। शराब के दामों में प्रति बोतल 150 रुपये तक का इजाफा हुआ है। 500 रुपये वाली बोतल अब 650 रुपये के करीब आएगी। आम चीजों के दाम बढ़ने पर जो विरोध होता है वह शराब के उपभोक्ताओं की ओर से नहीं देखने को मिलेगा। सियासी दलों को अगले विधानसभा चुनाव में दाम कम करने का एक मुद्दा और मिल गया है।

नवीनीकरण फीस के साथ बढ़े दाम

नई आबकारी नीति के तहत चार फीसदी नवीनीकरण फीस(renewal fee) बढ़ने के बाद शराब के ठेके के संचालकों ने भी दाम बढ़ाए हैं। देसी शराब सूबे में सस्ती हुई है और इसके दामों में 50 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, शराब की दुकानों में तय दामों से अधिक वसूली पर ग्राहक अधिकारियों से शिकायत भी कर सकते हैं। इस बार वर्ष 2022-23 के दौरान 2,131 करोड़ रुपये के राजस्व प्राप्ति सरकार को होगी, जो वित्त वर्ष 2021-22 से 264 करोड़ रुपये अधिक है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में चार प्रतिशत नवीनीकरण शुल्क पर खुदरा आबकारी ठेकों को रिन्यु किया गया है। इस बार भी बोली नहीं लगी है।

मार्च में सस्ती हुई थी देसी शराब

मार्च 2022 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में वर्ष 2022-23 के लिए आबकारी नीति को मंजूर दी गई थी। इसके तहत देसी शराब 16 फीसद तक सस्ती हो गई थी। सरकार ने लाइसेंस फीस को कम किया है। सरकार ने इस साल शराब के ठेके नीलाम करने के बजाय रिन्यू किए हैं और वर्ष 2022-23 के लिए 12 फीसदी अधिक राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है। टारगेट को प्राप्त करने के लिए विभाग ने लाइसेंस फीस सहित एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की है।

अब ये हैं नए रेट

हिमाचल में 100 पाइपर स्कॉच (Piper Scotch) 2125, रॉयल स्टैग (royal stag)700, ऑल सीजन (all season) 700  रुपये,  8 पीएम (8PM) 600, मैजिक मोमेंट प्रीमियम वोडका (magic moment premium vodka)700, ऑफिसर चॉइस(Officer’s Choice) 600, सोलन नंबर वन (solan number one)600, इंपीरियल ब्लू (Imperial Blue)600, सिग्नेचर रेयर और ब्लेंडर प्राइड (Signature Rare and Blender Pride)950 रुपये ठेकों पर बिक रही है।

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क