National Deworming Day (Arya College) : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर विद्यार्थियों को खिलाई एल्बेंडाजोल की गोलियां

0
142
National Deworming Day (Arya College)
Aaj Samaj (आज समाज),National Deworming Day (Arya College),पानीपत : आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कॉलेज एन.एस.एस इकाई द्वारा विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गईं। एन.एस.एस स्वयंसेवकों द्वारा सभी कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों को गोलियां खिलाई गई। विद्यार्थियों को बताया गया है कि यह दवाई चबाकर लेनी चाहिए व उसके उपरान्त थोड़ा पानी पी लेना चाहिए। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में सभी को जागरूक करते हुए कहा कि आज खानपान में जो बदलाव आ रहे हैं, हमें समय रहते सतर्क रहने की आवश्यकता है। कृमि संक्रमण की वजह से शरीर में खून की कमी हो जाती है। जिससे कमजोरी व हमेशा थकावट रहता है और बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता।
उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण से रोकथाम हेतु हमेशा शौचालय का प्रयोग करें, साफ पानी से फल सब्जियां धोएं, हमेशा साफ पानी पीएं, नाखून साफ रखें । साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि हर 6 महीने पर या डॉक्टर की सलाह पर कृमि मारक दवा अल्बेंडाजोल की खुराक अवश्य लें। एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा ने भी कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया। प्रो विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार फरवरी व अगस्त के महीनों में साल में 2 बार यह दिवस मनाया जाता है। इस अभियान में 19 वर्ष तक कि आयु के सभी लोगों को यह गोली सरकार की तरफ से निःशुल्क खिलाई जाती है। डॉ मनीषा ने बताया कि आर्य महाविद्यालय में एल्बेंडाजोल की लगभग 940 गोलियों का वितरण किया गया। प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने इस सफल आयोजन के लिए समस्त एन एस एस टीम को बधाई व शुभकामनाएं दीं।