आज समाज डिजिटल
काबुल। खुंखार आतंकी संगठन अलकायदा ने तालिबान को अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के लिए मुबारकबाद दी है। इसी के साथ संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया है  कि अब कश्मीर, सीरिया, सोमालिया, यमन और दुनिया भर में मौजूद इस्लाम की उस धरती को आजाद कराना है, जो इस्लाम के दुश्मनों के हाथों में है। ओ अल्लाह! पूरी दुनिया में इस्लाम के बंधक बने लोगों को आजादी दे।  अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान ने पूर्ण रूप से तालिबान पर अपनी हुकूमत का ऐलान किया था, जिसके बाद अलकायदा ने यह बयान जारी किया है। आतंकी संगठन ने कहा, हम लंबे समय से सीरिया, सोमालिया, फलस्तीन और कश्मीर को आजाद कराने की मांग करते रहे हैं। अलकायदा के उक्त संदेश से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से आतंकी संगठनों की नजर कश्मीर पर है और आने वाले दिनों में भारत की चिंताएं बढ़ सकती हैं।  बता दें कि अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले को अलकायदा ने ही अंजाम दिया था।  अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह से वापसी के एक दिन बाद अलकायदा ने यह संदेश जारी किया है। तालिबान भले ही यह कह रहा है कि अब अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी और देश के खिलाफ नहीं होने दिया जाएगा। लेकिन अलकायदा का यह बयान चिंताएं बढ़ाने वाला है। यदि तालिबान वास्तव में विश्व समुदाय में बना रहना चाहता है तो उसे अलकायदा और पाक तालिबान जैसे आतंकी संगठनों पर लगाम कसनी होगी।